संभल: हाईटेंशन लाइन से टकराया नल का सरिया, करंट से मिस्त्री समेत दो की मौत
संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव अहमद नगर थरैसा में सोमवार सुबह नल का सरिया निकालते समय हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। सरिये पर करंट आने से मिस्त्री समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बुरी तरह झुलस गया। उसका संभल में उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंचे पुलिस व …
संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव अहमद नगर थरैसा में सोमवार सुबह नल का सरिया निकालते समय हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। सरिये पर करंट आने से मिस्त्री समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बुरी तरह झुलस गया। उसका संभल में उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंचे पुलिस व बिजली निगम के अधिकारियों ने पीड़ितों से जानकारी ली। मिस्त्री के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जबकि दूसरे के शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा गया है। दो लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।
गांव अहमदनगर थरेसा निवासी छोटेलाल के मकान के आंगन में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे नल उखाड़ा जा रहा था। इस दौराम पड़ोस के गांव कैली थाना हयातनगर निवासी मिस्त्री दिलवर (65) पुत्र कल्लू , छोटेलाल का साला अनूप सिंह (20) पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम पैगा रफातपुर थाना कुढ़ फतेहगढ के साथ छोटलाल का पुत्र जयप्रकाश (16) नल में से सरिया निकाल रहे थे।
सरिया लंबा होने के कारण यह लोग उसे संभाल नहीं पाए और घर से सटकर जा रही हाईटेंशन लाइन से जा टकराया। इससे तीनों करंट की चपेट मे आ गए, जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक मिस्त्री दिलवर व अनूप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि जयप्रकाश बुरी तरह झुलस गया। सभी को परिजन संभल के सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी। जयप्रकाश का अस्पताल में उपचार चल रहा था। थानाध्यक्ष बनियाठेर कर्मसिंह पाल, उपखंड अधिकारी ग्रामीण कुलदीप सिंह व जेई जयवीर सिंह गांव पहुंच गए। सभी ने गांव जाकर घटना की जानकारी ली। मिस्त्री के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसका शव पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। अनूप के शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
तीन वर्ष पहले भी नल उखाड़ते समय कंरट से ग्रामीण की हुई थी मौत
चन्दौसी। इस हादसे से पहले भी तीन वर्ष पूर्व भी सतीश पुत्र मायाराम की हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। मायाराम के घर पर भी नल उखाड़ा जा रहा था। मकान के पास से ही हाईटेंशन लाइन जा रही थी। किसी तरह करंट की चपेट में आने से सतीश की मौत हो गई थी। इसकी मौत के बाद भी ग्रामीण व विद्युत अधिकारी नहीं समझे और कोई सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे। जिसके चलते सोमवार को दो लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
अनूप को नहीं मालूम था कि वह अब वापस गांव नहीं जा पाएगा
अनूप रविवार को अपनी बहन से मिलने गांव अहमदनगर थरैसा अपनी बहन से मिलने आया था। सुबह जब मिस्त्री काम कर रहा था तो बहन के घर होने के कारण वह भी अपने भांजे जयप्रकाश के साथ काम में हाथ बटाने लगा। लेकिन उसके क्या मालूम था कि इस तरह उसकी मौत उसका इंतजार कर रही है और वह अपने घर तक नहीं जा पाएग। मौत के बाद बहन का रो-रोकर बुरा हाल था। होनी बड़ी बलवान होती है। उसकी मौत अपने बहन के घर आकर होना थी, इसीलिए वह यहां पहुंचा गया।
गांव वालों ने की हाई टेंशन लाइन हटाने की मांग
गांव के अधिकतर मकानों से सटकर हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। इसीलिए अब तक तीन मौत हो चुकी है। गांव के मायाराम के पुत्र सतीश की मौत के बाद से ग्रामीण गांव के अंदर से हाईटेंशन लाइन हटाने की मांग करते आ रहे हैं। सोमवार को जब दो मौतें और हो गईं तो एक बार फिर ग्रामीणों ने गांव के अंदर से हाईटेंशन लाइन हटाने की मांग उठाई है। वहां पहुंचे उपखंड अधिकारी देहात कुलदीप सिंह व जेई जयवीर से इस बारे में गांव के प्रमोद सागर, मायाराम, रामकिशोर, दयाराम, देवीलाल आदि ने बात की। अधिकारियों ने लिखित रूप में देने को कहकर प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया है।
गांव में अगर बिजली पहुंचानी है तो लाइन तो गांव से होकर गुजरेगी। गांव में अधिकारियों को भेजकर जानकारी कराई गई है। हाईटेंशन लाइन में करंट इतने तेजी से दौड़ता है कि अगर सरिया नहीं भी टकराता और कुछ दूरी पर होता तो भी करंट उसे अपनी और खींच लेता। मामले की बिजली सुरक्षा विभाग से जांच कराई जाएगी। – सुशील कुमार पांडेय, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड, चन्दौसी
ये भी पढ़ें:- संभल : अवैध संबंधों में आड़े आ रहा था पति, रेलवे ट्रैक पर पटक-पटककर दोस्त ने की थी हत्या
