ICC Men’s ODI Team Rankings : ICC ने जारी की वनडे रैंकिंग, जानें किस नंबर पर है टीम इंडिया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

दुबई। जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला 3 . 0 से जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी की ताजा एक दिवसीय टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। भारत के 111 रेटिंग अंक हो गए हैं। पाकिस्तान ने भी नीदरलैंड को 3.0 स हराया और 107 रेटिंग अंक लेकर वह चौथे स्थान पर है। The …

दुबई। जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला 3 . 0 से जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी की ताजा एक दिवसीय टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। भारत के 111 रेटिंग अंक हो गए हैं। पाकिस्तान ने भी नीदरलैंड को 3.0 स हराया और 107 रेटिंग अंक लेकर वह चौथे स्थान पर है।

न्यूजीलैंड 124 अंक के साथ शीर्ष पर है जिसने वेस्टइंडीज को 2 . 1 से हराया। इंग्लैंड 119 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत को अब छह अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलनी है। दूसरी ओर पाकिस्तान इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद एक ही वनडे खेलेगा।

न्यूजीलैंड टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया से हारने पर उसे शीर्ष स्थान इंग्लैंड को गंवाना पड़ सकता है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो पाकिस्तान की जगह चौथे स्थान पर पहुंच सकता है।

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2022 : एशिया कप से पहले भारत को बड़ा झटका, राहुल द्रविड़ पाए गए कोरोना पॉजिटिव

संबंधित समाचार