अयोध्या: महंगाई को लेकर कांग्रेस ने लगाया चौपाल, लोगों से किया संवाद
अयोध्या। बढ़ती महंगाई को लेकरचलाए जा रहे जनसंवाद अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी ने मिल्कीपुर ब्लॉक के सेवरा ग्रामसभा व कौशलपुरी कॉलोनी में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया। सेवरा ग्रामसभा में लगी चौपाल में जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। भाजपा …
अयोध्या। बढ़ती महंगाई को लेकरचलाए जा रहे जनसंवाद अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी ने मिल्कीपुर ब्लॉक के सेवरा ग्रामसभा व कौशलपुरी कॉलोनी में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया। सेवरा ग्रामसभा में लगी चौपाल में जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है।
भाजपा सरकार न तो बढ़ती महंगाई पर लगाम लगा पा रही है और न ही बेरोजगार लोगों रोजगार उपलब्ध करा रही है, जिसके कारण लोगों को जीवन यापन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कौशलपुरी कॉलोनी में महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा महंगाई के साथ-साथ बढ़ रही बेरोजगारी से प्रत्येक परिवार परेशान है। सरकार युवाओं के लिए नए रोजगार के रास्ते नहीं तलाश कर रही है। यही कारण है कि सरकारी नौकरी युवाओं के लिए सपना बन कर रह गई है।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा कि गांव का किसान भी महंगाई की मार झेल रहा है। उन्होंने कहा कि खाद, यूरिया, डीएपी व डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी के कारण किसान को फसल की लागत का दाम भी नहीं मिल पा रहा। इस अवसर पर रविंदर यादव, अमरीश पांडे, रूद्र प्रताप सिंह, शैलेंद्र पांडे, तेजबली पांडे, बसंत मिश्रा, रामदास वर्मा, अनंतराम, सईद अहमद, मुख्तार अहमद, राम सागर रावत आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेसियों ने अधिकारी के न मिलने पर काटा हंगामा
