अयोध्या : पुलिस चौकी भवन का सीएम ने किया वर्चुअल लोकार्पण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पूराबाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। महाराजगंज थाना क्षेत्र के पूरा बाजार पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल लोकार्पण किया है। लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ जनता को उचित न्याय दिलाया जा सके इसको लेकर सरकार पुलिस को अतिरिक्त बल प्रदान कर …

पूराबाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। महाराजगंज थाना क्षेत्र के पूरा बाजार पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल लोकार्पण किया है। लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ जनता को उचित न्याय दिलाया जा सके इसको लेकर सरकार पुलिस को अतिरिक्त बल प्रदान कर रही है।

उन्होंने कहा कि सत्ता संभालने के बाद प्रदेश में एक लाख तिरसठ हजार जवानों को नौकरी दी गई, ताकि पुलिस बल की मजबूती के साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने कहा कि पूरे देश में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो।

उन्होंने कहा कि सरकार पुलिस बल के आवास सहित अन्य सुविधाओं पर 6000 करोड़ खर्च कर रही है, ताकि ड्यूटी से लौटने के बाद जवान आराम कर सकें।

इस अवसर पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, एसएसपी प्रशांत वर्मा, ब्लॉक प्रमुख उषा सिंह, आलोक सिंह रोहित, ओमप्रकाश सिंह, एसपीआरए अतुल कुमार सोनकर, सीओ सदर एसपी गौतम, थानाध्यक्ष महाराजगंज दिनेश कुमार सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी राम अवतार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –दूसरे दौर में हारे श्रीकांत, प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन

संबंधित समाचार