कोरोना से दूसरी बार संक्रमित होने पर बिग बी निराश, काम को किया मिस, ट्वीटर पर लिखी ये बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की फुर्ती आज किसी भी युवाओं से कम नहीं है। यही वजह है कि 79 साल की उम्र में भी वे अपने काम को लेकर बहुत संजीदा और उत्साहित रहते हैं। तीन दिन पहले उन्होंने शोसल मीडिया पर पोस्ट के जरिये कोविड 19 होने की पुष्टि की। अमिताभ बच्चन …

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की फुर्ती आज किसी भी युवाओं से कम नहीं है। यही वजह है कि 79 साल की उम्र में भी वे अपने काम को लेकर बहुत संजीदा और उत्साहित रहते हैं। तीन दिन पहले उन्होंने शोसल मीडिया पर पोस्ट के जरिये कोविड 19 होने की पुष्टि की। अमिताभ बच्चन को दूसरी बार कोरोना हुआ है। इस वजह से कौन बनेगा करोड़पति यानी KBC की शूटिंग रूकी हुई है। वहीं बिग बी ने ट्वीट पर अपना दुख बयां किया। उन्होंने कहा कि काम कब मिलेगा।

कोरोना होने की वजह से अपने सभी कामों से अमिताभ बच्चन पूरी तरह से छुट्टी पर हैं। बिग बी को यह रास नहीं आ रहा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि जब तक काम था तो सोचता था छुट्टी कब मिलेगी। अब छुट्टी है तो सोचते हैं काम कब मिलेगा।

फैंस ने लिखा आप स्वस्थ्य तो हम भी स्वस्थ
अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर एक फैंस ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि पहले आप अपना ख्याल रखिए क्योंकि आप स्वस्थ्य तो हम भी स्वस्थ, आपको नहीं पता कि आप हम प्रशंसकों के लिए क्या मायने रखते हैं, खरोंच भी आ जाए तो दर्द होता है। फैंस ने बिग बी की तस्वीर के साथ गेट वेल सून लिखा। ऐसे ही एक और फैंस ने सर जी प्रणाम चरण स्पर्श लिखते हुए रिप्लाई में लिखा प्लीज टेक केयर योर सेल्फ।

ये भी पढ़ें:-नेहाश्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले भोजपुरी फ़िल्म ‘पड़ोसन’ की शूटिंग शुरू, तीन निर्देशक मिल कर रहे हैं डायरेक्ट

संबंधित समाचार