119 साल बाद नागालैंड को मिला दूसरा रेलवे स्टेशन, CM ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की ट्रेन
कोहिमा। नागालैंड (Nagaland) के मुख्यमंत्री नेफियू रियो (Neiphiu Rio) ने ट्वीट कर बताया, हमें धनसारी-शोखुवी रेलवे लाइन पर 100 वर्ष से भी अधिक समय बाद दूसरी रेलवे टर्मिनल यात्रा सेवा मिली है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नए शोखुवी (Shokhuvi) रेलवे स्टेशन (Railway Station) से पहली यात्री सेवा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नागालैंड …
कोहिमा। नागालैंड (Nagaland) के मुख्यमंत्री नेफियू रियो (Neiphiu Rio) ने ट्वीट कर बताया, हमें धनसारी-शोखुवी रेलवे लाइन पर 100 वर्ष से भी अधिक समय बाद दूसरी रेलवे टर्मिनल यात्रा सेवा मिली है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नए शोखुवी (Shokhuvi) रेलवे स्टेशन (Railway Station) से पहली यात्री सेवा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नागालैंड के दीमापुर (Dimapur) में 1903 में पहला रेलवे स्टेशन खुला था।
डोनी पोलो एक्सप्रेस इससे पहले असम के गुवाहाटी और अरुणाचल प्रदेश के नाहरलागुन के बीच रोजाना चलती थी। जिसकी रेलवे स्टेशनों में बढ़ोत्तरी करते हुए अब दीमापुर से कुछ किलोमीटर दूर शोखुवी तक बढ़ा दिया गया है।
I request @RailNf to ensure that the Dimapur Railway Station gets its due share of development so that it expands further and continues to serve not only the residents of Nagaland but also of Manipur & the neighbouring districts of Assam. pic.twitter.com/sJDwqE0DwS
— Neiphiu Rio (@Neiphiu_Rio) August 26, 2022
डोनी पोलो एक्सप्रेस का मार्ग बढ़ाए जाने और रेलवे स्टेशनों में शुखोवी रेलवे स्टेशन तक बढ़ोत्तरी करने के साथ ही अब नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश सीधे आपस में ट्रेन सेवा से जुड़ जाएंगे। नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने एक ट्वीट करते हुए नागालैंड के इतिहास में शुक्रवार के दिन को ऐतिहासिक दिन करार दिया है।
नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो (Chief Minister Neiphiu Rio) ने ट्वीट कर लिखा ‘नागालैंड के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है, राज्य को धनसारी-शोखुवी रेलवे लाइन पर 100 से अधिक वर्षों के अंतराल के बाद दूसरी रेलवे टर्मिनल यात्री सेवाएं मिली हैं।
वहीं पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने इस दौरान कहा कि यह भारतीय रेलवे और एनएफआर के लिए गर्व का क्षण है जो पूर्वोत्तर राज्यों की सभी राजधानियों को समयबद्ध तरीके से रेलवे से जोड़ने का काम कर रहा है।
ये भी पढ़ें : चीन की सीमा से लगा भारत का पहला गांव काहो, लोग बोले- सरकार मोबाइल नेटवर्क के बारे में थोड़ा सोचे
