लखनऊ: आम्रपाली चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, मकान मालिक के बेटे पर केस दर्ज, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। पुलिस की कायैशैली से तंग आकर गत शुक्रवार रात भाजपा प्रदेश मुख्यालय के समक्ष ठाकुरगंज निवासी अधेड़ द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने के मामले में आखिरकार आम्रपाली चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की गाज गिर गई है। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने ठाकुरगंज कोतवाली की आम्रपाली चौकी प्रभारी रमापति सिंह को लाइन हाजिर कर …

लखनऊ। पुलिस की कायैशैली से तंग आकर गत शुक्रवार रात भाजपा प्रदेश मुख्यालय के समक्ष ठाकुरगंज निवासी अधेड़ द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने के मामले में आखिरकार आम्रपाली चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की गाज गिर गई है। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने ठाकुरगंज कोतवाली की आम्रपाली चौकी प्रभारी रमापति सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं मकान मालिक के बेटे के खिलाफ अनीस पाल के खिलाफ के आत्महत्या के लिए प्रेरित करने तथा प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है।

विदित हो कि ठाकुरगंज के आम्रपाली चौकी क्षेत्र निवासी बिजली विभाग के संविदा कर्मी बलराम तिवारी ने शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे दारुलशफा चौकी के समीप शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली थी और आग की लंबी-लंबी लपटों के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय में घुस गया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया और सिविल में भर्ती कराया। बलराम ने बताया कि वह अपने मकान मालिक की प्रताड़ना से तंग है और कई बार आम्रपाली चौकी में शिकायत कर चुका है, पर पुलिस कार्रवाई करने की बजाय उसके साथ बदसलूकी करती है। मामले के संज्ञान में आने पर डीसीपी मध्य ने आम्रपाली चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया।

मकान मालिक के बेटे के खिलाफ प्राथमिकी
वजीरगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बलराम सिंह के बयान पर शुक्रवार देर रात उसके मकान मालिक के आरोपी बेटे अनीस पाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मानसिक प्रताड़ना, आत्महत्या के लिए प्रेरित करना समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: नरसिंह मंदिर के सामने हुये धामकों के मामले में मंदिर के मुख्तार सहित सात नामजद, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

संबंधित समाचार