Viral Video: Hrithik Roshan ने इवेंट के दौरान अपने फैन के छुए पैर, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म विक्रम वेधा का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आ चुका है। ऋतिक रोशन  के खतरनाक लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वहीं इसी बीच ऋतिक को एक इवेंट में स्पॉट किया गया। इस इवेंट के दौरान अभिनेता को सबके सामने स्टेज पर एक फैन …

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म विक्रम वेधा का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आ चुका है। ऋतिक रोशन  के खतरनाक लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वहीं इसी बीच ऋतिक को एक इवेंट में स्पॉट किया गया। इस इवेंट के दौरान अभिनेता को सबके सामने स्टेज पर एक फैन के पैर छूते कैप्चर किया गया है जिसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है। बता दें इस इवेंट में ऋतिक के प्रशंसकों ने अनुमान के मुताबिक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

वीडियो में आप अभिनेता को स्टेज पर हजारों की भीड़ के सामने खड़ा देख सकते हैं। अभिनेता ने यलो रंग का को-ऑर्ड सेट पहन रखा है जिसमें वो काफी जंच रहे हैं। उनके फैंस उन्हें देखकर दीवाने हो गए और इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सब हैरान रह गए। वीडियो में ऋतिक रोशन को स्टेज पर एक युवा लड़के के पैर छूते देखा गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इवेंट में ऋतिक रोशन का एक प्रशंसक स्टेज पर आता है जो अभिनेता को अपने इतने करीब देखकर फूला नहीं समाता है और उनके पैर छूने लगता है।

https://twitter.com/i/status/1563491422744899584

वहीं उसी समय अभिनेता अपने फैन को ऐसा करने से रोकते हुए उसके हाथ पकड़ लेते हैं और खुद उस फैन के पैर छू लेते हैं। ये नजारा अभिनेता के सरल स्वभाव को दर्शाता है, इसने नेटीजेंस का दिल जीत लिया है। बता दें सोशल मीडिया पर अभिनेता की ये छोटी क्लिप काफी ट्रेंड करने लगी है और इसे धड़ल्ले से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर भी किया जा रहा है। शेयर करने के साथ ही नेटीजेंस क्लिप की जमकर सराहना भी कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा है कि, ऋतिक रोशन अपने प्रशंसक के पैरों को छू रहे हैं. एक रत्न हैं जो वह @iHrithik हैं। वास्तव में उनके जैसा कोई नहीं है #VikramVedha” एक अन्य यूजर ने लिखा कि, एक ही तो दिल है @iHrithik सर आप कितनी बार जीतोगे, अपने प्रशंसकों के लिए उनके पास जो सम्मान है वह अविश्वसनीय है. वह एक जमीन से जुड़े आदमी हैं। बता दें ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा की घोषणा के बाद से सभी की निगाहें सुपरस्टार पर हैं। वहीं फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ जिसमें विक्रम के रूप में ऋतिक के खतरनाक लुक की खूब चर्चा हो रही है और फैन फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- जिस नशे से गई Sonali Phogat की जान, जानिए कितना खतरनाक Methamphetamine

 

संबंधित समाचार