हरदोई: नीलम नदी में डूब कर किशोर की मौत, जानवर चराने के दौरान हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई, अमृत विचार। घर से जानवर चराने निकला किशोर अचानक नीलम नदी में जा गिरा। जिससे उसकी पानी में डूब कर मौत हो गई। पुलिस ने किसी तरह गांव वालों की मदद से शव को नदी से बरामद करते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। किशोर के घर में कोहराम मचा हुआ है। बताते हैं कि …

हरदोई, अमृत विचार। घर से जानवर चराने निकला किशोर अचानक नीलम नदी में जा गिरा। जिससे उसकी पानी में डूब कर मौत हो गई। पुलिस ने किसी तरह गांव वालों की मदद से शव को नदी से बरामद करते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। किशोर के घर में कोहराम मचा हुआ है।

बताते हैं कि साण्डी थाने के तकुआपुर निवासी रमेश का 16 वर्षीय पुत्र मस्ताना रविवार की शाम को गांव के बाहर से निकली नीलम नदी के किनारे अपने जानवर चरा रहा था। उसी बीच अचानक मस्ताना नदी में गिर पड़ा। उसे पानी में डूबता हुआ देख कर वहां आस-पास खेतों में काम कर रहे गांव के लोग चीखते चिल्लाते हुए दौड़ पड़े। पल भर में वहां काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच वहां पहुंची पुलिस ने गांव के लोगों की मदद से किसी तरह मस्ताना को नदी से बाहर निकाला, लेकिन उससे पहले ही उसकी सांसें थम चुकी थी। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।

यह भी पढ़ें –बरेली: दारोगा पर बरसाई ताबड़तोड़ चप्पलें, न्याय मांगने आई महिला का SSP ऑफिस में हाई वोल्टेज ड्रामा

संबंधित समाचार