हल्द्वानी: नशेड़ी पति ने ग्राम प्रधान के साथ मिलकर पत्नी और साली को पीटा, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक महिला ने अपने पति और ग्राम प्रधान पर घर में घुसकर उससे व उसकी बहन से मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला ने ससुरालियों पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए भवाली कोतवाली में केस दर्ज कराया है। डेलकुना सिमायल निवासी गायत्री बोहरा ने बताया कि नौ साल पहले उसकी शादी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक महिला ने अपने पति और ग्राम प्रधान पर घर में घुसकर उससे व उसकी बहन से मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला ने ससुरालियों पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए भवाली कोतवाली में केस दर्ज कराया है। डेलकुना सिमायल निवासी गायत्री बोहरा ने बताया कि नौ साल पहले उसकी शादी तल्ला ओखलकांडा मुक्तेश्वर निवासी कमल सिंह बोहरा पुत्र हीरा सिंह बोहरा से हुई थी। उसके दो बच्चे हैं।

आरोप है कि पति नशे में उसके साथ मारपीट करता है, जबकि ससुर अपनी ही दुकान में शराब की अवैध बिक्री करता है। पीड़िता पर ग्राहकों को शराब परोसने का दबाव बनाया जाता और इंकार पर मारपीट की जाती थी। फिर कम दहेज का ताना भी दिया जाता। इससे खफा होकर महिला 12 जून को मायके चली गई। आरोप है कि 24 अगस्त को पति कमल सिंह बोहरा, अपने पिता हीरा सिंह, मामा त्रिलोक सिंह और ग्राम प्रधान के साथ घर में घुस आए। इन लोगों ने गाली-गलौज और दरवाजा बंद कर गायत्री को पीटना शुरू कर दिया। बचाव में आई उसकी बहन को भी उक्त लोगों ने बुरी तरह पीट दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

संबंधित समाचार