लखनऊ: भूतनाथ मार्केट में नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
लखनऊ, अमृत विचार। भूतनाथ मार्केट में पुनः दबंगों द्वारा सड़कों पर कब्जा करते हुए अवैध रूप से लगाई गई बड़ी-बड़ी दुकानों को नगर निगम एवं पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर बुधवार को हटाया गया। स्थाई दुकानदारों ने भी सहयोग करते हुए अपना अतिक्रमण स्वयं से हटाया। बता दें कि भूतनाथ मार्केट में दबंगों …
लखनऊ, अमृत विचार। भूतनाथ मार्केट में पुनः दबंगों द्वारा सड़कों पर कब्जा करते हुए अवैध रूप से लगाई गई बड़ी-बड़ी दुकानों को नगर निगम एवं पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर बुधवार को हटाया गया। स्थाई दुकानदारों ने भी सहयोग करते हुए अपना अतिक्रमण स्वयं से हटाया।
बता दें कि भूतनाथ मार्केट में दबंगों द्वारा दोबारा सड़कों पर किए जा रहे अवैध रूप से बड़ी-बड़ी दुकानों को लगा कर कब्जा करने की शिकायत को लेकर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार को नगर आयुक्त एवं डीसीपी उत्तरी से मिला था।
#DCP_NORTH महोदय के निर्देशन में थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा नगर निगम टीम के साथ समन्वय स्थापित कर भूतनाथ मार्केट में रोड के किनारे लगे हुए दुकान/अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया तथा लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। @lkopolice @uppolice #UPPolice #Lkopolice_On_Duty pic.twitter.com/4hiCIYb76i
— DCP NORTH LUCKNOW (@dcp_north) August 31, 2022
व्यापारियों ने अधिकारियों से भूतनाथ मार्केट की सड़कों से अवैध कब्जे एवं अतिक्रमण हटाने की मांग की थी तथा अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। बुधवार को उसी क्रम में भूतनाथ मार्केट में अभियान चलाया गया।
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना, उपाध्यक्ष सौरभ अरोड़ा सहित भूतनाथ के सभी व्यापारियों ने नगर आयुक्त एवं डीसीपी को धन्यवाद दिया। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने वरिष्ठ अधिकारियों से भूतनाथ मार्केट में पुनः अवैध अतिक्रमण ना हो इस हेतु अधिकारियों को निर्देश देने की अपील की।
ये भी पढ़ें : लखनऊ: भूतनाथ मार्केट की सड़कों पर दोबारा अतिक्रमण, नगर आयुक्त से मिले व्यापारी नेता
