बाराबंकी: राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित किए गए दिनेश कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री करेंगे पुरस्कृत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। अध्यापक दिवस पर प्रदेश की योगी सरकार उन शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित करेगी। जिन्होंने शिक्षण कार्य सहित अपने विद्यालय की समस्त प्रतियोगी गतिविधियों में विशेष रुचि दिखाई है। इसके लिए राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले से एक-एक सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का चयन किया है। जिला बेसिक शिक्षा विभाग की जिला समन्वयक विनीता …

बाराबंकी। अध्यापक दिवस पर प्रदेश की योगी सरकार उन शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित करेगी। जिन्होंने शिक्षण कार्य सहित अपने विद्यालय की समस्त प्रतियोगी गतिविधियों में विशेष रुचि दिखाई है। इसके लिए राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले से एक-एक सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का चयन किया है।

जिला बेसिक शिक्षा विभाग की जिला समन्वयक विनीता मिश्रा ने बताया कि जिले के सिद्धौर ब्लॉक में कोतवा विद्यालय में सहायक अध्यापक के रूप पर कार्यरत शिक्षक एस कुमार वर्मा का चयन प्रदेश के राज्य अध्यापक के तौर पर हुआ है। इसके जिले से 9 आवेदन शासन को भेजे गए थे।

जिनमें से शिक्षक दिनेश कुमार वर्मा का पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। यह चयन विद्यालय में बच्चों के नवाचार और समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन सहित शिक्षण कार्य में नवाचार के आधार पर किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ समस्त जनपदों में से 10 जिलों के शिक्षकों को स्वयं पुरस्कार देकर सम्मान करेंगे। जिनमे जिले के दिनेश कुमार वर्मा भी शामिल है।

यह भी पढ़ें-अयोध्या: स्कूलों को सर्व सुविधा से लैस करने के लिए राज्य स्तर पर प्रतियोगिता शुरू, उत्कृष्ट विद्यालयों को मिलेगी स्टार ग्रेडिंग

संबंधित समाचार