लखीमपुर-खीरी: कुत्ते से तीन हाथ और खराब नस्ल से 21 हाथ दूर बयान में फंसे किसान नेता राकेश टिकैत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। शहर की राजापुर मंडी में आयोजित 75 घंटे के किसान आंदोलन में एक न्यूज चैनल पर दिए गए कुत्ते से तीन हाथ और खराब नस्ल से 21 हाथ दूर रहने और लखीमपुर वालों को गुंडा कहने के मामले में भाकियू किसान नेता राकेश टिकैत फंस गए हैं। सदर कोतवाली पुलिस ने भाजपा नेता …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। शहर की राजापुर मंडी में आयोजित 75 घंटे के किसान आंदोलन में एक न्यूज चैनल पर दिए गए कुत्ते से तीन हाथ और खराब नस्ल से 21 हाथ दूर रहने और लखीमपुर वालों को गुंडा कहने के मामले में भाकियू किसान नेता राकेश टिकैत फंस गए हैं। सदर कोतवाली पुलिस ने भाजपा नेता दीपक पुरी की तहरीर पर राकेश टिकैत के खिलाफ 153 ए (1) (ए) व 505 (2) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

तिकुनियां हिंसा कांड और किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने 18 अगस्त 22 से 75 घंटे का धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया था। यह प्रदर्शन किसान नेता राकेश टिकैत की अध्यक्षता में राजापुर मंडी समिति में हुआ। किसान आंदोलन के दूसरे दिन राकेश टिकैत की एक निजी टीवी चैनल पर लखीमपुर खीरी के लोगों के प्रति की गई एक विवादित टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वह यह लखीमपुर खीरी जिले के लोगों को गुंडा कहते दिख रहे थे।

वायरल वीडियो में राकेश टिकैत मिसाल देते हुए यह कह रहे थे कि गांव में एक पुरानी कहावत है कि जिस तरह से डॉगी यानी कुत्ते से करीब छह फीट की दूरी पर चलना चाहिए नहीं तो कुत्ता काट लेता है। जो खराब नस्ल के लोग होते हैं। उनसे 21 फीट दूर रहना पड़ता है। ऐसे लोग गुंडा प्रवृत्ति के होते हैं। ऐसे लोगों से बचना पड़ता है। लखीमपुर खीरी के लोग ऐसे ही हैं, जिनसे बचने की जरूरत है। वीडियो वायरल होने के बाद से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है और प्रदर्शन कर लोग किसान नेता का पुतला फूंकने लगे।

इसके साथ ही प्रशासनिक अफसरों को ज्ञापन देकर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग करने लगे। भाजपा नेता दीपक पुरी ने भी कोतवाली का घेराव कर पुलिस को तहरीर दी थी और रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की थी। भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 ए (1) (ए) व 505 (2) के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

भाजपा नेता दीपक पुरी ने राकेश टिकैत के खिलाफ तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर अपराध संजय सिंह को विवेचना सौंपी गई है।- चंद्रशेखर सिंह, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली सदर

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: मुखबिरों का जाल खत्म और न ही अस्तित्व में सुरक्षा समितियां, फिर कैसे लगेगा अपराधों पर लगाम?

 

संबंधित समाचार