लखनऊ : रिश्तेदारों ने मृत महिला के खाते से उड़ाए पांच लाख, गिरफ्तारी की मांग 

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में एक मृत व्यक्ति के खाते से रिश्तेदारों ने धोखाधड़ी कर लाखों की रकम निकल ली है। पीड़ित परिवार को रिश्तेदारों की करतूत पता चली तो उनके पैर से जमीं खिसक गई। इसके बाद पीड़ित ने परिवार ने रिश्तेदारों के खिलाफ बाजारखाला कोतवाली में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। हालांकि …

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में एक मृत व्यक्ति के खाते से रिश्तेदारों ने धोखाधड़ी कर लाखों की रकम निकल ली है। पीड़ित परिवार को रिश्तेदारों की करतूत पता चली तो उनके पैर से जमीं खिसक गई। इसके बाद पीड़ित ने परिवार ने रिश्तेदारों के खिलाफ बाजारखाला कोतवाली में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। हालांकि पीड़ित परिवार का आरोप है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने रिश्तेदारों की गिरफ्तारी नहीं की है। इस सम्बन्ध में पीड़ित परिवार ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर रिश्तेदारों की गिरफ्तारी की मांग की है।

बाजारखाला थानाक्षेत्र के ऐशबाग, एलडीए कॉलोनी निवासिनी डॉ. जलीस फातिमा करामत गर्ल्स पीजी कॉलेज की रिटायर्ड प्रधानाचार्या हैं। बीते 03 जनवरी को उन्होनें बाजारखाला कोतवाली में अपने रिश्तेदार खुर्शीद हारून, जेबा अलीम, सलमा तजीन, शाहीना सिद्दीकी और दानिश के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोप है कि उनके रिश्तेदारों ने मृत व्यक्ति के खाते से 4 लाख 70 हजार रुपये निकला लिए है। बताया कि रिश्तेदारों ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया था। यह सारा ब्यौरा बैंक खाते में दर्ज है। इस बात की भनक मिलने पर पीड़ित परिवार ने पड़ताल की और इसके बाद आरबीआई के महाप्रबंधक से शिकायत की थी।

रिटायर्ड प्रधानाचार्या ने बताया कि साल 2021 की उनकी ननद सैय्यदा जमील की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। उनका एसबीआई और सेंट्रल बैंक विक्ट्रोरिया स्ट्रीट शाखा में बचत खाता था। पीड़िता का कहना है कि उनकी ननद ने अपने बैंक खाते के चेक हस्ताक्षर करके उन्हें दिए थे ,लेकिन पीड़िता ने दिए गए चेक को नहीं भुनाया था। पीड़िता ने बताया कि उस वक्त उनकी दूसरी ननद की बेटी जेबा अपने पति खुर्शीद हारुन के साथ अक्सर सैय्यदा से मिलने-जुलने आती थी।

पीड़िता ने बताया कि ननद की मौत हो जाने के बाद उनके परिवारिक सदस्यों ने मृतका के बैंक खाते में जानकारी ली, तो इस दौरान पीड़िता को चौंका देने वाली सच्चाई पता चली। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त 2021 को ननद के खाते में चार लाख रूपए अब्दुल अलीम के केऐक्सिस बैंक के खाते में जमा किए गए, जबकि 17 मई 2021 को उनकी ननद का देहांत हो चुका है।

गहनता से पड़ताल करने पर पता चला कि 7 सितम्बर 2021 को 70 हजार रूपए उनके दूसरे एकाउन्ट से मृतका के एसबीआई के खाते से 70 हजार रूपए सेन्ट्रल बैंक के खाते में ट्रांसफर किए गए और फिर दानिश के बैंक ऑफ बड़ौदा, लखनऊ के खाते में चेक द्वारा ट्रांसफर करा लिए गए।

इसके बाद पीड़िता ने रिश्तेदारों के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। हालांकि पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़िता के रिश्तेदारों को नामजद किया है लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की है। इस सम्बन्ध में पीड़ित परिवार ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

यह भी पढ़ें:- मुरादाबाद : बीमा व लोन के नाम पर ठगी का काला कारोबार खड़ा करने के दो आरोपी गिरफ्तार, दो अभी भी फरार

संबंधित समाचार