आज ही खरीदें Redmi का ये फोन, मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, मोबाइल भी है दमदार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। दरअसल दो सितंबर से अमेजन पर स्मार्टफोन अपग्रेड डेज डील चल रही है जिसमें मोबाइल के दामों पर भारी छूट मिल रही है, इस डील का आज आखिरी दिन है। बता दें इस डील में आप रेडमी, …

अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। दरअसल दो सितंबर से अमेजन पर स्मार्टफोन अपग्रेड डेज डील चल रही है जिसमें मोबाइल के दामों पर भारी छूट मिल रही है, इस डील का आज आखिरी दिन है। बता दें इस डील में आप रेडमी, सैमसंग, पोको, ऐपल जैसी तमाम कंपनियों के फ़ोन काफी कम दाम पर खरीद सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं किस पर ये डील चल रही है।

रेडमी 10A
डील में बिक रहे बजट फोन रेडमी 10A फ़ोन की कीमत 8400 रुपये है अगर आप इस फोन को आज यानि पांच सितंबर को खरीदते हैं तो आज आपको ये फ़ोन स्मार्टफोन अपग्रेड डेज डील में छूट के साथ 7650 रुपये में ही मिल जाएगा। बाद में ये फोन आपको अपनी ओरिजनल कीमत पर ही मिलेगा।

रेडमी 10A फीचर्स
इस फ़ोन की खासियत की बात करें तो इसका दमदार प्रोसेसर और 5000 mAh बैटरी इस फ़ोन को खास बनाते हैं। बाकी फीचर्स की बात करें तो रेडमी 10A एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 कस्टम स्किन out-of-the-box पर काम करने के साथ-साथ इसमें MediaTek Helio G25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 4GB RAM और 64GB की इंटरनल मेमोरी के साथ एक्सपैंडेबल स्टोरेज की भी सुविधा देता है. जिससे जरुरत पड़ने पर आप इसे बढ़ा भी सकते हैं।

अब बात फोन के मेन फीचर यानि डिस्प्ले की जो की 6.53-इंच का HD+LCD  डिस्प्ले है जो आपको 720×1600  पिक्सल रेजोल्यूशन देता है जिसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. अगर कैमरे की बात करें तो रेडमी 10A फ़ोन में आपको नाइट मोड, प्रो मोड, टाइम-लैप्स, पोर्टेट मोड और HDR कंट्रोल जैसे फीचर के साथ 13-मेगापिक्सल का मेन कैमरा LED फ्लैश के साथ और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. फ़ोन का फिंगरप्रिंट-सेंसर कैमरा मॉड्यूल के साथ है।

बता दें फोन में पवार का खासतौर पर ध्यान रखा गया है इसीलिए फोन में 5,000mAh की बैटरी 10W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ मजूद है, साथ ही इसमें रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm ऑडियो-जैक, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0,  एक माइक्रो USB पोर्ट और GPS भी शामिल है।

ये भी पढ़ें- बिना नेटवर्क भी एंड्रॉयड 14 से होगी बात, न कॉल ड्रॉप और न आवाज जाने की चिक-चिक