आगरा: सीएम योगी ने दिया बड़ा आदेश, इस यूनिवर्सिटी में हुए घपले की जांच करेगी एसटीएफ
आगरा, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की बीएएमएस परीक्षा की कापियां बदलने के मामले की जांच उत्तर प्रदेश एसटीएफ को सौंप दी है। इस मामले में आगरा पुलिस अब तक डॉक्टर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर विनय …
आगरा, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की बीएएमएस परीक्षा की कापियां बदलने के मामले की जांच उत्तर प्रदेश एसटीएफ को सौंप दी है। इस मामले में आगरा पुलिस अब तक डॉक्टर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक को 27 अगस्त को बीएएमएस की कापियां बदलने की सूचना मिली थी। इस पर जांच की गई थी। सेंट जोंस और आगरा कॉलेज से कापियां उठाने वाले टेंपो चालक देवेंद्र को पकड़ा था। वह सेंट जोंस कॉलेज से कापियां उठाने के बाद आगरा कॉलेज के बजाय मोती कटरा स्थित एक अहाते में चला गया था।
बाद में कापियां छलेसर पहुंचकर एजेंसी को उपलब्ध कराई थीं। इसमें दो बंडल कापियां गायब मिलीं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा था। कापियां बदलने वाले गिरोह की आशंका पर पड़ताल की गई। पुलिस ने देवेंद्र के मोबाइल को चेक किया। इसमें कई जानकारी हाथ लगीं। शनिवार को पुलिस ने डॉ. अतुल यादव को दिल्ली से गिरफ्तार किया।
डॉक्टर फिरोजाबाद के शिकोहाबाद का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी अतुल यादव से पूछताछ की। उसके पास से दस्तावेज बरामद किए। आरोपी डॉक्टर कई छात्रों के संपर्क में था। उनसे पास कराने का ठेका लिया था। इसके लिए 30 से 50 हजार एक विषय के लेता था।
यह भी पढ़ें –हल्द्वानी: ध्वस्त होगा 44 साल पुराना ओवरहेड टैंक