मुरादाबाद : एमडीए उपाध्यक्ष की अभियंताओं को दो टूक, बोले- फाइलें लंबित करने की आदत छोड़ें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण कार्यालय के सभागार में उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने सचिव राजीव पांडेय की मौजूदगी में बैठक की। उन्होंने प्रवर्तन दल के सदस्यों से कहा कि प्राधिकरण की संपत्ति की रक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है, कहीं अवैध निर्माण न होने पाए यह भी सुनिश्चित करें। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कहा कि …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण कार्यालय के सभागार में उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने सचिव राजीव पांडेय की मौजूदगी में बैठक की। उन्होंने प्रवर्तन दल के सदस्यों से कहा कि प्राधिकरण की संपत्ति की रक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है, कहीं अवैध निर्माण न होने पाए यह भी सुनिश्चित करें।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं और कार्यों में शिथिलता नहीं चलेगी। जो भी कार्य लंबित हों उनकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश सचिव को दिए। कहा कि फाइलों को लटकाकर नक्शा स्वीकृत कराने वाले या शिकायतकर्ताओं को परेशान करने की आदत बदलनी होगी। शासन की प्राथमिकता के अनुसार कार्य को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा करना ही होगा। इसमें कतई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। प्राधिकरण की कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित होनी चाहिए।

सचिव राजीव पांडेय ने कहा कि जो भी शिकायतें ऑनलाइन आएं उसका निस्तारण कर पोर्टल पर अपलोड किया जाए। शिकायतों के निस्तारण की जानकारी शिकायत करने वालों को हर हाल में दी जाए। मुख्य अभियंता नीरज कुमार गुप्ता से विभिन्न योजनाओं के प्रस्ताव और उस पर हुए काम की जानकारी ली। मुख्यमंत्री के द्वारा पिछले दिनों शिलान्यास किए गए कार्य जिसमें दिल्ली रोड पर मुख्य प्रवेश द्वार आदि शामिल हैं, उनकी प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मानचित्र समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों और आपत्तियों का चरणबद्ध तरीके से समाधान करने का निर्देश दिया। बैठक में सभी जोन और उप जोन के अभियंता और अन्य पटलों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : चंदौसी में है ‘विघ्नहर्ता श्रीगणेश’ की नृत्य मुद्रा की इकलौती मूर्ति…पढ़ें पूरी खबर

 

संबंधित समाचार