बरेली: जिले में बनाए जाएं कृषक उत्पादक संगठन: डीएम
बरेली, अमृत विचार। जिले में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं को लेकर मंगलवार को डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि वर्ष 2022-23 में संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (ड्रॉप मोर क्रॉप), एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, अनुसूचित जाति, जनजाति (राज्य सेक्टर) योजना, राज्य …
बरेली, अमृत विचार। जिले में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं को लेकर मंगलवार को डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि वर्ष 2022-23 में संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (ड्रॉप मोर क्रॉप), एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, अनुसूचित जाति, जनजाति (राज्य सेक्टर) योजना, राज्य आयुष मिशन के अनुमोदन को लेकर बैठक की गई, जिसमें जिले में संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए 2087 हेक्टेयर, एकीकृत बागवानी विकास मिशन में आम 5 हेक्टेयर, अमरूद 7 हेक्टेयर, ड्रैगन फ्रूट 2 हेक्टेयर, स्ट्रॉबेरी 2 हेक्टेयर, प्याज 25 हेक्टेयर, शंकर शाकभाजी 120 हेक्टेयर, राज्य आयुष मिशन में शतावर, अश्वगंधा, तुलसी के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं।
डीएम ने जिला प्रबंधक नाबार्ड को कृषक उत्पादक संगठन बनाने के आदेश दिए। बैठक में सीडीओ जग प्रवेश, उप निदेशक उद्यान पूजा, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल, उप निदेशक कृषि डॉ. दीदार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. विनोद यादव, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. विभा लोहानी, जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता मित्रसेन वर्मा, जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह, सचिव मंडी परिषद अनिल कुमार, एपीओ डूडा राकेश कुमार, एलडीएम एमएम प्रसाद, जिला प्रबंधक नाबार्ड धर्मेन्द्र मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी धमेंद्र कुमार, अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र आईवीआरआई डॉ. वीपी सिंह, प्रधान अन्वेषक डॉ. रनवीर सिंह, वैज्ञानिक प्रसार शिक्षा विभाग आईवीआरआई डॉ. मदन सिंह, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह जिले के प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।
डीएम ने किसानों के कार्यों को सराहा
बैठक में शामिल होने पहुंचे किसानों की डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने सराहना की। डीएम ने प्रगतिशील किसान लोकराज मौर्य, सौरभ सिंह, रामेश्वर दयाल से संवाद किया। इसके बाद उनके द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों को सराहा।
ये भी पढ़ें- बरेली: डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग में खलबली, सीएमओ ने तीन सीएचसी का किया निरीक्षण
