अलीगढ़: पुलिस सुरक्षा के बीच BJP नेत्री रूबी आसिफ खान ने किया गणेश विसर्जन, मिली है जान से मारने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में घर पर गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाली भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान ने पुलिस सुरक्षा के साथ गणेश विसर्जन किया। उन्होंने कहा कि मैंने भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की, मेरे खिलाफ मौलानाओं के फतवे जारी हो गए हैं कि ये हिन्दु बन चुकी है। भाजपा नेत्री रूबी आसिफ …

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में घर पर गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाली भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान ने पुलिस सुरक्षा के साथ गणेश विसर्जन किया। उन्होंने कहा कि मैंने भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की, मेरे खिलाफ मौलानाओं के फतवे जारी हो गए हैं कि ये हिन्दु बन चुकी है।

भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान ने कहा कि मेरे परिवार को जिंदा जला कर मार देने की धमकी मिलने लगी। बाहर निकलती हूं तो लोग कमेंट करते हैं। मुझे इनके फतवों से डर नहीं लगता है। मैंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की, थाने से कोई न काई मेरे घर के बाहर रहता है।

बता दें कि रूबी खान के गणेश पूजन करने पर उन्‍हें इस्‍लाम विरोधी बताया था। कुछ लोगों द्वारा उन्‍हें धमकी भी दी गई थी। इसके बाद से प्रशासन ने उन्‍हें सुरक्षा उपलब्‍ध करा दी थी।

ये भी पढ़ें : अलीगढ़ में गणेश पूजा पर धर्मयुद्ध! मुस्लिम महिला की भक्ति पर मौलाना को ऐतराज, जारी किया फतवा

संबंधित समाचार