ICC T20 Rankings: बाबर को पछाड़कर रिजवान बने नंबर 1 बल्लेबाज, सूर्यकुमार पांचवें स्थान पर

दुबई। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान अपने कप्तान और हमवतन बाबर आज़म को पछाड़कर आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन गये हैं। आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी ताज़ा रैंकिंग के अनुसार रिज़वान 815 रेटिंग पॉइंट के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि बाबर 794 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर …

दुबई। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान अपने कप्तान और हमवतन बाबर आज़म को पछाड़कर आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन गये हैं। आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी ताज़ा रैंकिंग के अनुसार रिज़वान 815 रेटिंग पॉइंट के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि बाबर 794 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करने वाले रिजवान शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं और एशिया कप 2022 के तीन मैचों में 192 रन बना चुके हैं।

उनके बरक्स बाबर ने तीन मैचों में 11 की औसत से सिर्फ 33 रन बनाये हैं। इसी बीच, रिजवान की रैंकिंग सुधरने के कारण भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक पायदान फिसल कर चौथे स्थान पर आ गये हैं, जबकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ 71 रन की पारी खेलने के बाद चार पायदान ऊपर चढ़कर 13वें नंबर के टी20 बल्लेबाज बन गये हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ 60 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली भी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में चार पायदान चढ़कर 29वें स्थान पर पहुंच गये हैं। रविचंद्रन अश्विन (चार पायदान चढ़कर 50वें स्थान पर) और अर्शदीप सिंह (28 पायदान की छलांग लगाकर 62वें स्थान पर) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। रिज़वान आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर पहुंचने वाले तीसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। उनसे पहले बाबर आज़म और मिस्बाह उल हक यह कारनामा कर चुके हैं। बाबर अपने करियर में अब तक 1155 दिनों तक पहले पायदान पर रह चुके हैं, जबकि मिस्बाह 20 अप्रैल 2008 से 27 फरवरी 2009 के दौरान 313 दिनों के लिये शीर्ष पर रहे थे।

ये भी पढ़ें:- भारत ने पाकिस्तान को 3-0 से रौंदा, सैफ चैम्पियनशिप में किया शानदार आगाज

ताजा समाचार

अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी सहित 13 नामजद व कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप 
Google Map पर भरोसा करना पड़ा भारी...हैदराबाद के पर्यटक कार समेत नदी में गिरे, किसी तरह बची जान
Live Lok Sabha Elections 2024 6th Phase: यूपी में छठवें चरण का मतदान जारी, परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने प्रतापगढ़ में पत्नी संग डाला वोट 
यूपी में ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल खुलते ही कक्षा 1 व 2 के बच्चों को टेबल पर मिलेंगी किताबें, इस बार शिक्षकों की ये है जिम्मेदारी
शाहजहांपुर में बड़ा हादसा, गर्रा नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत
प्रयागराज में 26 फीसदी मतदान, कड़ी धूप में निकल रहे मतदाता