क्रिकेट की ऊंचाइयों पर पहुंचने को बेताब स्वप्निल सिंह, IPL में RCB से खेल बेहतर प्रदर्शन कर सबको किया प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। इरादे बुलंद हो तो हर मंजिल आसान हो जाती है। कुछ ऐसा ही स्वप्निल सिंह ने कर दिखाया। कड़ी मेहनत के दम पर क्रिकेट जगत का सितारा बनकर उभरे स्वप्निल सिंह ने जिले के युवाओं को एक राह दिखाई है। वर्तमान में आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेल रहे स्वप्निल लगातार अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। उनकी सफलता से परिजन और खेल प्रेमी बेहद खुश हैं।

उत्तर प्रदेश के रायबरेली के मूल निवासी स्वप्निल सिंह क्रिकेट में अपना भाग्य तलाशने वर्ष 2001 में वडोदरा गए। महज 14 वर्ष की आयु में ही भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र के रणजी खिलाड़ी के तौर पर वडोदरा टीम का हिस्सा बन गए। स्वप्निल ने 76 प्रथम श्रेणी मैचों में 181 विकेट लेने के साथ ही 2728 रन बनाए। 2008 के आईपीएल में स्वप्निल को मुंबई इंडियंस ने लिया। 2016  में किंग्स इलेवन पंजाब और पिछले वर्ष के आईपीएल में लखनऊ की टीम में शामिल हुए। इस दौरान स्वप्निल को खास मौका नहीं मिला।

6

वर्ष 2018-19  में भारत के टॉप तीन आलराउंडर में नाम होने और मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद स्वप्निल को वडोदरा की रणजी टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बावजूद स्वप्निल निराश नहीं हुए। लगातार कठित मेहनत करते रहे। नतीजतन उन्हें मौका मिला और आरसीबी टीम के कोच एंडी फ्लावर ने कैम्प का हिस्सा बना लिया। बाद में स्वप्निल के प्रदर्शन से इतने प्रभावित हुए कि आरसीबी की टीम में ले लिया। 

कोच एंडी फ्लावर से एक मौका देने और उनपर भरोसा करने को सही साबित किया। स्वप्निल ने 2024 आईपीएल के छह मैचों में छह विकेट लिए, जिनमें कुछ मैचों के पहले ओवर में ही इन्होंने विकेट चटकाए। साथ ही छक्के-चौकों की मदद से टीम के लिए रन भी बटोरे। वर्ष 2007-08 में भारत की अंडर- 19 टीम में इन्होंने विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके। वर्तमान में आईपीएल मैच में आरसीबी की टीम में उनके साथ हैं।

7

लालूपुर चौहान गांव में खुशी लहरआरसीबी से खेल रहे स्वप्निल के गांव लालूपुर चौहान गांव में खुशी की लहर है। हर किसी को उम्मीद है कि इस बार स्वप्निल बेहतर प्रदर्शन करेंगे। साथ ही आरसीबी आईपीएल चैपिंयन जरूर बनेगा। पिता कमलेश सिंह, मामा आशुतोष प्रताप सिंह, सूरज शुक्ला, आशीष सिंह, सत्येंद्र प्रताप सिंह आदि ने खुशी जताई है।

ये भी पढ़ें -'बाबासाहब आंबेडकर नहीं होते तो नेहरूजी एससी-एसटी को आरक्षण नहीं मिलने देते', मोतिहारी में बोले पीएम मोदी

संबंधित समाचार