हरदोई: बच्चा चोर समझ कर पागल को भीड़ ने मारे पत्थर, अस्पताल में हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई, अमृत विचार। भीड़ ने एक पागल को बच्चा चोर समझ कर पकड़ लिया। बेरहमी से की जा रही पिटाई से बचने के लिए भागा और तालाब में कूद गया। लेकिन फिर भी बेरहम लोगों को उस पर तरस नहीं आया, उस पागल के ऊपर इतने पत्थर बरसाए कि वह अधमरा हो गया। उसे सीएचसी …

हरदोई, अमृत विचार। भीड़ ने एक पागल को बच्चा चोर समझ कर पकड़ लिया। बेरहमी से की जा रही पिटाई से बचने के लिए भागा और तालाब में कूद गया। लेकिन फिर भी बेरहम लोगों को उस पर तरस नहीं आया, उस पागल के ऊपर इतने पत्थर बरसाए कि वह अधमरा हो गया। उसे सीएचसी ले जाया गया। जहां से हरदोई मेडिकल कालेज भेजा गया। यहां पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। इस बारे में एसएचओ बघौली सोनपाल गंगवार का कहना है कि जांच की जा रही है। फिलहाल भीड़ का शिकार हुए युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

हैरत करने वाली बात है कि 21 वीं सदी के इस दौर में भी अफवाह और अंधविश्वास पर भरोसा करने वालों की कमी नहीं है। मंगलवार की रात हुए एक वाक्ए ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। बताते हैं कि बघौली थाने के पुरवा गांव वालों ने वहां घूम रहे एक पागल युवक को बच्चा चोर समझ कर पकड़ लिया। भीड़ उसे पीटने लगी। पागल किसी तरह उनके चंगुल से बच कर रेलवे ट्रैक की तरफ भागा। भीड़ भी उसके पीछे-पीछे दौड़ रही थी। बचने का कोई रास्ता न दिखाई देने पर उस पागल ने भीड़ पर पथराव करना शुरू कर दिया। जिसमे कुछ गांव वालों के चुटहिल होने की बात कही जा रही है। लेकिन फिर भी भीड़ ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। नतीजतन पागल युवक वहीं पास के एक तालाब में कूद गया। लेकिन फिर भी भीड़ हाथ धो कर उसके पीछे पड़ गई। तालाब में उसके ऊपर तब तक पत्थर बरसाए जाते रहे जब तक वह अधमरा नहीं हो गया।

इसी बीच किसी ने डायल-112 पर सारी बात बता दी। वहां पहुंची पुलिस ज़ख्मी हालत में पड़े मिले उस पागल को पहले सीएचसी ले गई। जहां के डाक्टरों ने उसे हरदोई मेडिकल कालेज भेज दिया। यहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। इस बारे में एसएचओ बघौली सोनपाल गंगवार का कहना है कि डायल-112 पर किसी रेलकर्मी ने सूचना दी थी कि रेलवे फाटक के पास कोई बेहोश पड़ा है। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने से पहले इस बारे में कुछ भी नहीं बताया जा सकता है। जांच की जा रही है। युवक की शिनाख्त की भी हर मुमकिन कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : घर में घुसकर दबंगों ने की तोड़फोड़, युवक का फोड़ा सिर

संबंधित समाचार