बरेली कॉलेज ने जारी की प्रवेश मेरिट, B.Sc जीव विज्ञान की मेरिट रही 102.20

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज ने स्नातक प्रथम वर्ष की मेरिट जारी कर दी है। सबसे हाई मेरिट बीएससी जीव विज्ञान की रही है। ओपन मेरिट 102.200 रही है। इसके अलावा बीए की ओपन मेरिट 97.400, बीकॉम की 99.400 रही है। बीएससी गणित में सभी को प्रवेश मिलेगा। प्राचार्य प्रो ओपी राय ने बताया कि …

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज ने स्नातक प्रथम वर्ष की मेरिट जारी कर दी है। सबसे हाई मेरिट बीएससी जीव विज्ञान की रही है। ओपन मेरिट 102.200 रही है। इसके अलावा बीए की ओपन मेरिट 97.400, बीकॉम की 99.400 रही है। बीएससी गणित में सभी को प्रवेश मिलेगा। प्राचार्य प्रो ओपी राय ने बताया कि छात्र आधार से मेरिट कॉलेज की वेबसाइट पर देख सकते हैं। 1 अक्टूबर से नए सत्र की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: बीते 8 माह में 30 गौ-तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तरह हुई कार्रवाई

संबंधित समाचार