बाराबंकी: धूमधाम से मनाया गया संत निष्ठा साहिब का जन्मदिन, भजन कीर्तन व भव्य भंडारे का किया गया आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को यहां कहा कि यह देश संतो की तपोस्थली रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी संत हैं। जिन्होंने देश के लिए के अपना सब कुछ समर्पण कर दिया है। पहले लोगों को माथे पर तिलक लगाकर चलने में डर लगता …

बाराबंकी। प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को यहां कहा कि यह देश संतो की तपोस्थली रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी संत हैं। जिन्होंने देश के लिए के अपना सब कुछ समर्पण कर दिया है। पहले लोगों को माथे पर तिलक लगाकर चलने में डर लगता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। हमारी सरकार साधु संतों को लेकर चलने वाली सरकार है।

स्वतंत्र देव सिंह अपने समर्थकों के साथ तहसील राम सनेही घाट के कुटी शाह पुर गांव के कुटी आश्रम (मठ) पर गुरुदेव संत निष्ठा साहेब का शनिवार को संतो व भक्तों ने 63वां जन्मदिन पर सम्मिलित होने के लिए यहां आए हुए थे। संत निष्ठा साहेब का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। सुबह से ही पूजा पाठ के साथ संतो द्वारा भजन कीर्तन किया गया । गुरु के जन्मदिन के मौके संत निष्ठा साहेब सेवा ट्रस्ट द्वारा भजन कीर्तन व भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री ने कहा कि पहले सिर्फ एक समुदाय के त्यौहार में बिजली मिलती थी अब बिजली सभी धर्मो के त्योहारों पर मिलती है। अब किसी के साथ भेद भाव नहीं होता है।पहले संतो की जमीन पर लोग कब्जा कर ले ते थे अब ऐसा नही है। इसके पूर्व यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व विशिष्ठ अतिथि राज्य मंत्री सतीश शर्मा को आयोजक महंत आलोक दास ने माला पहना कर स्वागत किया।और गुरु जी के साथ आए हुए मुख्य अतिथि व अन्य लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।

दोनों मंत्रियों ने गुरु जी की दीर्घायु की कामना की। मठ के महंत आलोक दास ने संत निष्ठा साहेब की विशेष पूजन किया। इस मौके पर सांसद उपेंद्र रावत,पूर्व विधायक शरद अवस्थी, जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश ,पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव,विधायक दिनेश रावत, एम एल सी अंगद सिंह, प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू,नागेश वर्मा, बाबा प्रेम दास,प्रांजल दास,उपकार दास, प्रभात दास सहित तमाम संतो ,राज नेताओ सहित काफी संख्या में भक्त उपस्थित थे। इस अवसर पर भंडारा भी हुआ।

यह भी पढ़ें-रुद्रपुर: नगदी और सोने के आभूषणों के साथ दो युवतियां लापता…तफ्तीश जारी

संबंधित समाचार