फिल्म दो अजनबी का पोस्टर रिलीज, आर्य बब्बर और अंकित बाठला की है मुख्य भूमिका

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आर्या बब्बर की आने वाली फिल्म दो अजनबी का पोस्टर रिलीज हो गया है। ब्लाकबस्टर फिल्म एंटरटेनमेंट एवं पी० के० एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म दो अजनबी का निर्माण प्रोड्यूसर सूरज शर्मा एवं अनु मित्रा द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में आर्य बब्बर और अंकित बाठला की मुख्य …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आर्या बब्बर की आने वाली फिल्म दो अजनबी का पोस्टर रिलीज हो गया है। ब्लाकबस्टर फिल्म एंटरटेनमेंट एवं पी० के० एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म दो अजनबी का निर्माण प्रोड्यूसर सूरज शर्मा एवं अनु मित्रा द्वारा किया जा रहा है।

इस फिल्म में आर्य बब्बर और अंकित बाठला की मुख्य भूमिका है। फिल्म के निर्देशक संजीव कुमार राजपूत ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि प्यार कभी मरता नहीं, प्यार का कोई अंत नहीं है, इसकी कोई हदें नहीं हैं। फिल्म दो अजनबी में अंकित बाठला एवं आर्य बब्बर की हीरोइन अनु मित्रा हैं जो इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं। उनके साथ-साथ इस फिल्म में सूरज शर्मा, सनी ठाकुर एवं रॉकी योजो ने अन्य महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं।

यह भी पढ़ें:-बदला लेने के लिए वापस आ गए हैं केआरके, ट्वीट कर कही ये बात

 

संबंधित समाचार