हरियाणा की गठबंधन सरकार ‘लुटेरों का गिरोह’- ओम प्रकाश चौटाला
भिवानी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला ने मंगलवार को राज्य की गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए उसे ‘‘लुटेरों का गिरोह’’ करार दिया। उन्होंने साथ ही वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर वह लाखों युवाओं को रोजगार देंगे। उल्लेखनीय है कि चौटाला 25 सितंबर को पूर्व उप …
भिवानी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला ने मंगलवार को राज्य की गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए उसे ‘‘लुटेरों का गिरोह’’ करार दिया। उन्होंने साथ ही वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर वह लाखों युवाओं को रोजगार देंगे।
उल्लेखनीय है कि चौटाला 25 सितंबर को पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती पर फतेहाबाद में आयोजित होने वाली रैली का निमंत्रण विभिन्न गांवों को देने के लिए भिवानी आए थे। चौटाला ने आरोप लगाया कि ‘‘कांग्रेस ने साजिश के तहत मुझे जेल भेजा और दुष्प्रचार किया कि मेरी पार्टी खत्म हो जाएगी, लेकिन हमने देवीलाल के लगाए इनेलो को बचाए रखा।’’
उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, ‘‘ आज मुख्यमंत्री आवास सूनसान रहता है। कोई फरियादी आता है तो पुलिस उसे पीटकर भगा देती है, पर हमारी सरकार बनने पर जनता सरकार के पास नहीं, बल्कि सरकार जनता के पास जाएगी।’’
यह भी पढ़ें- कश्मीर पर नहीं बदल रही भाजपा अपना रुख, कश्मीरी पंडित हो रहे परेशान- मुफ्ती
