रामपुर: आजम की सर गंगाराम अस्पताल में हुई एंजियोप्लास्टी, पड़ा एक स्टंट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में चेकअप में ब्लॉकेज का पता लगने पर एंजियोप्लास्टी हुई है और एक स्टंट पड़ा है। पूर्व शहर विधायक और आजम खां की पत्नी डा. तज़ीन फातिमा ने बताया कि रुटीन चेकअप के लिए मोहम्मद आजम खां सर गंगाराम अस्पताल में …

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में चेकअप में ब्लॉकेज का पता लगने पर एंजियोप्लास्टी हुई है और एक स्टंट पड़ा है। पूर्व शहर विधायक और आजम खां की पत्नी डा. तज़ीन फातिमा ने बताया कि रुटीन चेकअप के लिए मोहम्मद आजम खां सर गंगाराम अस्पताल में आए थे।

अस्पताल के चिकित्सकों ने एक नली में ब्लॉकेज बताई जिसके लिए एंजियोप्लास्टी हुई और एक स्टंट डाला गया है। उन्होंने बताया कि आजम खां की अब तबीयत बेहतर है और चिकित्सकों की निगरानी में आईसीयू से सामान्य रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। अमृत विचार ने 14 अप्रैल के अंक में पूर्व मंत्री आजम खां दिल्ली के सर गंगाराम में भर्ती शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था।

यह भी पढ़ें- बैडमिंटन में बिजनौर ने रामपुर को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा

संबंधित समाचार