बरेली: नगर निगम ने सड़क पर गमले बेचने वालों के खिलाफ चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, मची अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम लगातार शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। जिसके अंतर्गत आज टीम राजेन्द्र नगर पहुचीं। टीम के आने की सूचना से हड़कंप मच गया। नगर निगम की टीम आज अपर नगर आयुक्त के दिशा निर्देशन में राजेंद्र नगर पहुंच गई। टीम ने सड़क पर गमले आदि की दुकान लगाकर …

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम लगातार शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। जिसके अंतर्गत आज टीम राजेन्द्र नगर पहुचीं। टीम के आने की सूचना से हड़कंप मच गया। नगर निगम की टीम आज अपर नगर आयुक्त के दिशा निर्देशन में राजेंद्र नगर पहुंच गई। टीम ने सड़क पर गमले आदि की दुकान लगाकर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया लेकिन टीम का अभियान जारी रहा। उसके बाद टीम आगे बढ़ गई। कई लोगों ने नाले पर कब्जा कर दुकान लगा रखी थी उसे भी टीम के द्वारा कब्जा मुक्त कराया गया। काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।

ये भी पढ़ें- बरेली: उर्स-ए-रजवी की तैयारियों को लेकर आरएसी ने की बैठक, वॉलंटियर्स की टीमें की गईं तैयार

 

संबंधित समाचार