लखनऊ: ओपी राजभर का बड़ा बयान, बोले- अखिलेश तोड़ रहे मेरी पार्टी
लखनऊ, अमृत विचार। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लग गई है। एक के बाद एक पदाधिकारी पार्टी से किनारा कर रहे हैं। इन सबके बीच सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया में कहा कि अखिलेश यादव और उनके करीबी मेरी पार्टी तोड़ने का काम कर रहे हैं। …
लखनऊ, अमृत विचार। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लग गई है। एक के बाद एक पदाधिकारी पार्टी से किनारा कर रहे हैं। इन सबके बीच सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया में कहा कि अखिलेश यादव और उनके करीबी मेरी पार्टी तोड़ने का काम कर रहे हैं।
अपने बयान के जरिये उन्होंने पार्टी में बगावत और इस्तीफों के लिए अखिलेश यादव को सीधे जिम्मेदार बताया है। राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव उनकी पार्टी के नेताओं को तोड़ रहे हैं। नेताओं को पैसा, गाड़ी और टिकट का लालच दिया जा रहा है।
ओपी राजभर ने कहा कि हम पिछड़ों की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमें रास्ते से भटकाने के लिए ये नुकसान किया जा रहा है। सपा चार बार सरकार में थी, तब पिछड़ी जातियों को कितना सिपाही बनाए थे। सौ फिसदी सपा इस टूट के पीछे है।
यह भी पढ़ें –लखनऊ : रेकी कर महिलाओं की चेन लूटने वाला लुटेरा गिरफ्तार
