सुल्तानपुर: चुनहा में निकाला गया जुलूस, अंजुमनों ने किया मातम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सुल्तानपुर। अंजुमन अब्बासिया कदीम करौंदिया हैदर नगर की तरफ से करौंदिया के अजा खानए हुसैनिया में एक मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस को मौलाना जमीर हैदर ने खेताब किया। तकरीर सैयद दावर अब्बास जरवली, मौलाना जौन आब्दी, मौलाना सैयद मो. हम्मद मेंहदी आजमगढ ने किया। अंजुमन हैदरी नौगवां, सादात अंजुमन फिरदौसिया बिहार, अंजुमन हैदरी …

सुल्तानपुर। अंजुमन अब्बासिया कदीम करौंदिया हैदर नगर की तरफ से करौंदिया के अजा खानए हुसैनिया में एक मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस को मौलाना जमीर हैदर ने खेताब किया। तकरीर सैयद दावर अब्बास जरवली, मौलाना जौन आब्दी, मौलाना सैयद मो. हम्मद मेंहदी आजमगढ ने किया।

अंजुमन हैदरी नौगवां, सादात अंजुमन फिरदौसिया बिहार, अंजुमन हैदरी कश्मीर, अंजुमन अजाए हुसैनी सेथल बरेली, अंजुमन अजाए हुसैन सुरौली, अंजुमन सिपाहे, हुसैनी भनौली व अली अकबर अमीन गुजरात मोहम्मद रजा गोपालपुरी ने नौहा ख्वानी व मातम किया।

संचालन कसीम आजमी ने किया ने किया। यह जुलूस अजा खाने हुसैनिया से उठकर अपने पुराने रास्तों से होता हुआ हुसैनिया अबू तालिब पर समाप्त हुआ। इसमें दूर दराज से भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। हैदर अब्बास खां अध्यक्ष हुसैनी शिया वेलफेयर एसोसिएशन समेत अन्य रहे।

यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: आत्मदाह की चेतावनी पर अलर्ट, 12वीं शरीफ जुलूस का मुद्दा गरमाया

संबंधित समाचार