Dream Girl 2 : ईद 2023 पर रिलीज होगी आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’, प्रोमो देख आ जाएगा मजा!
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 अगले साल ईद के अवसर पर रिलीज होगी। फिल्म ड्रीम गर्ल वर्ष 2019 में प्रदर्शित हुई थी जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। ड्रीम गर्ल का सीक्वल ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह …
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 अगले साल ईद के अवसर पर रिलीज होगी। फिल्म ड्रीम गर्ल वर्ष 2019 में प्रदर्शित हुई थी जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। ड्रीम गर्ल का सीक्वल ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म अगले साल ईद के अवसर पर रिलीज होने वाली है। आयुष्मान ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर दी है।
ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज डेट
आयुष्मान खुराना ने ‘ड्रीमगर्ल 2’ के टीजर को शेयर करते हुए लिखा, आपकी ड्रीम गर्ल फिर से आ रही है। मिलिए पूजा से 29 जून 2023 की ईद पर। जी हां, आयुष्मान ने ‘ड्रीमगर्ल 2’ की रिलीज डेट भी जारी कर दी है। अगले साल की ईद उन्होंने अभी से बुक कर ली है। वह ईद के मौके पर अपनी फिल्म को रिलीज करेंगे।
अभिषेक बनर्जी भी कॉमेडी का तड़का
ड्रीम गर्ल 2 में अभिषेक बनर्जी भी कॉमेडी का तड़का लगाएंगे। ड्रीम गर्ल 2 में अन्नू कपूर और मनजोत सिंह भी नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं। वहीं एकता कपूर फिल्म की प्रोड्यूसर हैं।
सनी देओल ने 45 दिन में पूरी की ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ की शूटिंग
बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ की शूटिंग 45 दिनों में पूरी कर ली है। आर बाल्की के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ गुरु दत्त को समर्पित है। फिल्म में सनी देओल, दुलकर सलमान, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट ने मुख्य भूमिका निभायी हैं।चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। सन्नी देओल ने इस फिल्म की शूटिंग 45 दिनों में पूरी कर ली है। सन्नी देओल ने कहा, “बाल्की सर के साथ काम करने का यह मेरा पहला मौका है। वह वास्तव में एक महान पेशेवर हैं, जो एक बड़े विजन के साथ हैं। वह जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए और अपने काम के साथ बहुत सटीक हैं, और यही वजह है कि हमने केवल 45 दिनों के भीतर शूटिंग पूरी की। उनके और पूरी टीम के साथ काम करना बहुत खुशी की बात थी। यह हमारे लिए बहुत आसान रहा।”’चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें : Sophie Choudry Photos: ब्लैक ड्रेस में सोफी चौधरी ने दिखाईं ग्लैमरस अदाएं, तस्वीरें देख धड़का फैंस का दिल
