लखनऊ: अमृत विचार के प्रिंटिंग प्रेस में धूमधाम से की गई भगवान विश्वकर्मा की पूजा
लखनऊ। महान शिल्पकार व जगत निर्माता विश्वकर्मा भगवान की जयंती पर आज राजधानी के नादरगंज स्थित ‘अमृत विचार’ अखबार के प्रिंटिंग प्रेस में परंपरागत ढंग से भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर संस्थान के समूह संपादक शम्भू दयाल वाजपेयी ने मंत्रोच्चार के बीच भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया। उसके …
लखनऊ। महान शिल्पकार व जगत निर्माता विश्वकर्मा भगवान की जयंती पर आज राजधानी के नादरगंज स्थित ‘अमृत विचार’ अखबार के प्रिंटिंग प्रेस में परंपरागत ढंग से भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर संस्थान के समूह संपादक शम्भू दयाल वाजपेयी ने मंत्रोच्चार के बीच भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया। उसके बाद हवन पूजन के साथ भगवान विश्वकर्मा की आरती हुई व प्रसाद वितरण किया गया।

दरअसल, आज पूरे देश में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पूजा व अर्चना की जा रही है। आज के दिन भक्तों ने, दुकानों, कार्यालयों समेत तमाम व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और औद्योगिक इकाइयों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर कारोबार में बढ़ोतरी की कामना की है। इसी के तहत राजधानी लखनऊ के अमृत विचार के प्रिन्टिंग प्रेस में भगवान विश्वकर्मा की जयंती बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ मनाई गयी। बताया जा रहा है कि भगवान विश्वकर्मा हिंदू धर्म में निर्माण और सृजन के देवता माने जाते हैं। इसलिए निर्माण व सृजन कार्य से जुड़े लोग विशेषतौर पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करते हैं।

इस अवसर पर अमृत विचार समाचार पत्र के समूह संपादक शम्भू दयाल वाजपेयी व जनरल मैनेजर त्रिनाथ शुक्ला, स्थानीय संपादक दिनेश गर्ग, चीफ मार्केटिंग मैनेजर मधुकर सक्सेना, अपकंट्री मैनेजर आर.पी.सिंह, मार्केटिंग डिप्टी मैनेजर आशीष मिश्रा, एचआर अरुन तिवारी, प्रोडक्शन मैनेजर आशुतोष सिंह, प्रोडक्शन सहायक अवेधश गुप्ता, आईटी हेड वैभव शुक्ला, इलेक्ट्रिक इंचार्ज श्रीचंद्र शर्मा, संवाददाता गोपाल सिंह, स्टोर मैनेजर गणेश ठाकुर, विनय कुमार सिंह, फोटो जर्नलिस्ट प्रमोद शर्मा, पंडित निर्भय शास्त्री समेत प्रिन्टिग मशीन के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
