शाहजहांपुर: गंगा सतलज दो भागों में बटी, यात्रियों में मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बरेली से लखनऊ की ओर जा रही गंगा सतजल एक्सप्रेस ट्रेन कटरा-तिलहर के बीच दो भागों में बट गई। इससे यात्रियों और रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। कपलिंग टूटने के बाद इंजन पार्सल यान के साथ एक किलोमीटर तक आगे निकल गया, बाकी के डिब्बे पीछे छूट गए। मौके पर रेलवे …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बरेली से लखनऊ की ओर जा रही गंगा सतजल एक्सप्रेस ट्रेन कटरा-तिलहर के बीच दो भागों में बट गई। इससे यात्रियों और रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। कपलिंग टूटने के बाद इंजन पार्सल यान के साथ एक किलोमीटर तक आगे निकल गया, बाकी के डिब्बे पीछे छूट गए। मौके पर रेलवे कर्मचारी पहुंच गए। लगभग आधा घंटे बाद कपलिंग जुड़ने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

गाड़ी संख्या 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार सुबह करीब सात बजे कटरा स्टेशन से गुजरते हुए तिलहर की ओर बढ़ी, तभी किलोमीटर संख्या 1263 के पास अचानक इंजन के पीछे जुड़े पार्सल यान के पीछे की कंपलिंग अचानक टूट गई। तेज रफ्तार आगे की ओर बढ़ रही ट्रेन के डिब्बे पीछे छूटते ही इंजन की स्पीड अचानक और बढ़ गई और लोड कम हो गया।

इस पर लोको पायलट के पसीने छूट गए, उसने खिड़की से झांक कर देखा तो पीछे के डिब्बे छूट चुके थे, इधर डिब्बों की स्पीड कम हुई तो यात्रियों ने समझा की किसी किसी ने चेन पुलिंग कर दी है लेकिन जब खिड़की और गेट से झांक कर देखा तो इंजन से बोगी के छूटने पर यात्रियों के पसीने छूट गए।

इंजन करीब एक किलोमीटर आगे निकल गया। लोको पायलट ने इंजन को रोका और सूचना स्टेशन मास्टर पर कंट्रोल को दी गई। सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। लोको पायलट इंजन को बेक करके लाया गया और करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद कंपलिंग जोड़कर दोबारा ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ट्रक की चपेट में आकर सीमेंट मार्केटिंग ऑफिसर की मौत, बेटी घायल

संबंधित समाचार