हरदोई: बदमाशों ने बैंक मित्र को मारी गोली, बैग लेकर हुए फरार, रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। बैंक से वापस आ रहे हैं बैंक मित्र को मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली मारने के बाद बदमाश उनका बैग लेकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल बैंक मित्र को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार थाना संडीला क्षेत्र अंतर्गत मलेहरा …

हरदोई। बैंक से वापस आ रहे हैं बैंक मित्र को मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली मारने के बाद बदमाश उनका बैग लेकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल बैंक मित्र को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार थाना संडीला क्षेत्र अंतर्गत मलेहरा के पास बैंक मित्र ओम प्रकाश को मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। पेट में गोली लगने से ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए उनके गिरते ही बदमाश उनका बैग छीन कर फरार हो गए। बैग में कितने रुपए थे इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंच गए। घायल को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया साथ में पुलिस बल भी भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने घटना की अनावरण के लिए टीमों का गठन कर दिया है । पुलिस पूरे घटनाक्रम की खोजबीन में लग गए हैं फिलहाल सरे शाम हुई इस घटना को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। भयमुक्त सरकार में इस तरह की घटनाएं होने से लोग काफी भयभीत हैं।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : बैंक मित्र ने ग्रामीणों को लगाया 30 लाख का चूना, मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार