नोएडा हादसा: राहत और बचाव का काम जारी, हादसे के कारणों की होगी विस्तृत जांच

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार । नोएडा के सेक्टर -21 में दीवार गिरने के हादसे में अब तक 4 लोगों कि मौत की पुष्टि हुई है। मौके लपर प्रशासनिक अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम मौजूद है। इसके अलावा मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के कारणों की …

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार । नोएडा के सेक्टर -21 में दीवार गिरने के हादसे में अब तक 4 लोगों कि मौत की पुष्टि हुई है। मौके लपर प्रशासनिक अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम मौजूद है। इसके अलावा मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के कारणों की विस्तृत जाँच के आदेश डीएम की तरफ से दिए गए हैं।

दरअसल,आज बिजली घर पास स्थित जलवायु विहार में यह दीवार गिरी है। बताया जा रहा है कि मलबे में दबे करीब 9 लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय दीवार के ठीक बगल में नाली निर्माण का कार्य चल रहा था,उसी समय अचानक दीवार गिरने से यह हादसा हुआ है। मलबे को हटाने के लिए 4 जेसीबी लगाई गयी हैं। मलबे में अभी कई लोग दबे हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है। मौके पर नोएडा के डीएम सुहास एलवाई मौजूद हैं। उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दे दिये हैं।

यह भी पढ़ें-देखें वीडियो: टोल प्लाजा के पास हुआ भीषण हादसा, दो गाड़ियों में टक्कर के बाद लगी आग

संबंधित समाचार