रायबरेली: हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। संस्कार भारती जिला इकाई रायबरेली के द्वारा हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। उक्त सभा में उपस्थित सदस्यों एवं पदाधिकारियों के द्वारा कैंडल जलाकर राजू श्रीवास्तव को पुष्पांजलि दी गई एवं 2 मिनट का मौन रखकर सभी ने गमगीन आंखों से भावभीनी …

रायबरेली। संस्कार भारती जिला इकाई रायबरेली के द्वारा हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। उक्त सभा में उपस्थित सदस्यों एवं पदाधिकारियों के द्वारा कैंडल जलाकर राजू श्रीवास्तव को पुष्पांजलि दी गई एवं 2 मिनट का मौन रखकर सभी ने गमगीन आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

जिला अध्यक्ष राजेंद्र अवस्थी ने कहा कि एक सितारा हम सब को छोड़कर दूर आसमान में चांद सितारों के पास अपनी जीवन यात्रा पूरी कर अनंत आकाश में कहीं ओझल हो गया है परंतु राजू श्रीवास्तव जैसे महानायक मरा नहीं करते अमर हो जाते हैं–गरीब परिवार में जन्मे राजू श्रीवास्तव ने अपने जीवन के बड़े उतार-चढ़ाव देखे हैं संघर्ष करके हास्य को एक बड़ा मंच प्रदान किया।

हास्य कलाकारों को कभी बड़े सम्मान से नहीं देखा जाता था उन्हें नौटंकीबाज, भाड़, जोकर जैसे शब्दों से नवाजा जाता था राजू श्रीवास्तव ने उन सभी हास्य कलाकारों के सम्मान को अपनी कला के माध्यम से बुलंदियों पर पहुंचाया और एक अलग प्लेटफार्म स्थापित किया। इस अवसर पर महेंद्र अग्रवाल जगदीश चेनानी, राम प्रकाश श्रीवास्तव, सर्वेश जी, पप्पू अग्रवाल, पंडित इंदु कुमार पाठक, विकास साव,गंगेश् चौरसिया, राजू अग्रवाल ,दिलीप बंधवानी ,धर्मेंद्र सिंह, आदि सभी लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-पंचतत्व में विलीन हुआ राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई, देखें वीडियो

संबंधित समाचार