काशीपुर: जमीन का सौदा कर 1.25 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। एक ग्रामीण ने गांव के पांच लोगों पर जमीन का सौदा कर सवा करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ग्राम बघेलेवाला निवासी हरचरन सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा …

काशीपुर, अमृत विचार। एक ग्रामीण ने गांव के पांच लोगों पर जमीन का सौदा कर सवा करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ग्राम बघेलेवाला निवासी हरचरन सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसने गुरजीत सिंह, अमरजीत कौर, परमजीत सिंह, मनजीत कौर, गुरकीरत सिंह निवासी ग्राम बरखेड़ा राजपूत थाना आईटीआई से एक करोड़ 70 लाख रुपये में जमीन का सौदा किया था। उसने अपनी पत्नी परमिंदर कौर के बैंक खाते से गुरजीत सिंह व अमरजीत कौर के संयुक्त बैंक खाते में 25 लाख रुपये 2 जून 2022 को आरटीजीएस के द्वारा अदा किए।

इसके अलावा 35 लाख रुपये अन्य लोगों के खातों में जमा किये। 30 लाख रुपये स्टाम्प शुल्क व अन्य खर्च के लिए नकद अलग से गुरजीत सिंह आदि को अदा किए। इस प्रकार कुल मिलाकर एक करोड़ पच्चीस लाख रुपये उपरोक्त व्यक्तियों को अदा किए। उसने सौदा की गयी जमीन के पांच सदस्यों के नाम से अलग-अलग 5 बैनामा तैयार करवाये। बैनामे करवाने की तारीख 7 जून 2022 तय की गई। जब वह बकाया राशि लेकर बैनामा करवाने के लिए तहसील पहुंचा, वहां पर बैनामे तैयार करवाने के बाद सभी विक्रेताओं द्वारा संबंधित बैनामों पर अपने-अपने हस्ताक्षर किए गए।

शेष राशि के चेक रजिस्ट्रार के समक्ष देने तय थे, लेकिन विक्रेता गुरजीत सिंह आदि बैनामों पर हस्ताक्षर करने के बाद में बैनामा कराने में आना कानी करने लगे और वापस जाने लगे। साथ ही तय राशि के अलावा एक करोड़ रुपये और देने की मांग करने लगे। अतिरिक्त रुपया नहीं देने पर बिना बैनामा करवाये तहसील से वापस चले गए। अब बैनामा को कहने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संबंधित समाचार