मथुरा: भेड़ का बच्चा बचाने के चक्कर में गई चाचा-भतीजे की जान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मथुरा, अमृत विचार। गोवर्धन थाना क्षेत्र के मुडसेरस गांव में बोरवेल में गिरे भेड़ के बच्चे को बचाने के चक्कर में चाचा और भतीजे की मौत हो गई। बोरवेल से भेड़ के बच्चे और चाचा भतीजे को निकालने के लिए पुलिस ने दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पुलिस दोनों को लेकर सीएचसी पहुंची, लेकिन …

मथुरा, अमृत विचार। गोवर्धन थाना क्षेत्र के मुडसेरस गांव में बोरवेल में गिरे भेड़ के बच्चे को बचाने के चक्कर में चाचा और भतीजे की मौत हो गई। बोरवेल से भेड़ के बच्चे और चाचा भतीजे को निकालने के लिए पुलिस ने दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पुलिस दोनों को लेकर सीएचसी पहुंची, लेकिन यहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

क्या है मामला ?
मुड़सेरस निवासी सरमन (55) और उनका भतीजा धर्म सिंह (22) शुक्रवार की सुबह रोजाना की तरह जंगल में भेड़ चराने घर से निकले। वह भेड़ चराने के लिए जंगल पहुंचे ही थे कि अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश होने पर दोनों ने घर जाने का मन बनाया और भेड़ों को लेकर घर की ओर चल दिए। वह घर पहुंचते, इससे पहले ही रास्ते में बोरवेल में भेड़ का बच्चा गिर गया। यह देख धर्म सिंह बोरवेल में उतर गया। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया तो उसका चाचा सरमन भी बोलवेल में उतर गया। चाचा भतीजे दोनों काफी देर तक बाहर नहीं निकले। यह देख राहगीरों ने इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने बोरवेल में आवाज की, लेकिन कोई जबाव नहीं मिला। अनहोनी की आशंका देखते हुए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

दो घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नितिन कसाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर दो घंटे की मशक्कत कर बाद धर्म सिंह व सरमन को बाहर निकालकर सीएचसी भेजा। यहां डॉक्टर सचिन शर्मा व डॉक्टर वीएस सिसौदिया ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

क्या कहा पुलिस ने ?
राम मोहन सिंह (सीओ, गोवर्धन) ने बताया कि भेड़ चराकर लौटते समय चाचा-भतीजे की बोरवेल में दम घुटने से मौत हुई है। शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें : मथुरा: हेमा मालिनी दिव्यांगों को बांटेंगी ट्राई साइकिल, राजीव भवन के परिसर में होगा कैंप का आयोजन

संबंधित समाचार