हरदोई: शासन ने सण्डीला के ईओ को किया निलंबित, स्वच्छ भारत मिशन में किया था लाखों रुपयों का गबन
हरदोई। स्वच्छ भारत मिशन में लाखों रुपए गबन किए जाने के मामले में शासन ने ईओ सण्डीला रुद्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। बताते चलें कि रुद्र प्रताप सिंह ने ईओ मिश्रिख रहते हुए इतनी बड़ी सरकारी रकम का गबन किया था। जिसकी जांच डीएम सीतापुर कर रहे थे। सण्डीला नगर पालिका परिषद …
हरदोई। स्वच्छ भारत मिशन में लाखों रुपए गबन किए जाने के मामले में शासन ने ईओ सण्डीला रुद्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। बताते चलें कि रुद्र प्रताप सिंह ने ईओ मिश्रिख रहते हुए इतनी बड़ी सरकारी रकम का गबन किया था। जिसकी जांच डीएम सीतापुर कर रहे थे।
सण्डीला नगर पालिका परिषद के ईओ रुद्र प्रताप सिंह के ऊपर सीतापुर ज़िले की नगर पालिका परिषद मिश्रिख के ईओ रहते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता अभियान में लाखों रुपए गबन करने का आरोप लगाया गया था। डीएम सीतापुर सरकारी रकम के गबन करने के मामले की जांच कर रहे थे।
डीएम की जांच में मिश्रिख के ईओ रहे रुद्र प्रताप सिंह के ऊपर लगाए गए सारे आरोप सच साबित हुए। जिसके चलते शनिवार को शासन ने सण्डीला के ईओ रुद्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। शासन के इस फैसले के बारे में सुनते ही सण्डीला सन्नाटे में चला गया है। इस बारे में ईओ रुद्र प्रताप सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल भी सन्नाटे में था।
यह भी पढ़ें:-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक दिगंबर सिंह निलंबित, जानें पूरा मामला
