हल्द्वानी: माता रानी की उपासना में लीन हुए श्रद्धालु, ‘जय माता दी’ के उद्घोष से गूंजे देवी मंदिर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सोमवार से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई। माता रानी के उपासना का पर्व भक्ति और उल्लास के साथ शुरू हो गया। शारदीय नवरात्र के पहले दिन तड़के से पूजा का दौर शुरू हो गया। मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं के पहुंचने का तांता लगा रहा। कलश स्थापना के बाद हवन और …

हल्द्वानी, अमृत विचार। सोमवार से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई। माता रानी के उपासना का पर्व भक्ति और उल्लास के साथ शुरू हो गया। शारदीय नवरात्र के पहले दिन तड़के से पूजा का दौर शुरू हो गया। मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं के पहुंचने का तांता लगा रहा।

नवाबी रोड में कलश यात्रा निकालते श्रद्धालु।

कलश स्थापना के बाद हवन और आरती हुई। साथ ही सर्व कल्याण के लिए दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया। मां के दर्शनों के लिए सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। जगदंबा नगर स्थित देवी मंदिर, पटेलचौक स्थित देवी मंदिर, तीन मूर्ति स्थित देवी मंदिर, शीतलाहाट मंदिर, कालीचौड़ देवी मंदिर, कालू सिद्ध मंदिर, मुखानी स्थित देवी मंदिर, कुसुमखेड़ा हनुमान मंदिर, ऊंचापुल स्थित शिव मंदिर समेत विभिन्न मंदिर सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं से गुलजार रहे।

शारदीय नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों में देवी के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री के दर्शन पूजन को श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। श्रद्धालु घरों में भी मां की भक्ति में लीन है। पंडित रमेश चंद्र पांडे शास्त्री ने बताया कि सुबह सवेरे विधि विधान के साथ घट स्थापना की गई। मां शैलपुत्री भय का नाश कर शांति प्रदान करती है। यश ,कीर्ति, धन और विद्या देती हैं।