नैनीताल: स्वयं सहायता समूह को दिया फार्म मशीनरी बैंक योजना का प्रशिक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। विकासखंड बेतालघाट के ग्राम पंचायत बारगल में हिम्मोत्थान सोसायटी देहरादून के सहयोग से फार्म मशीनरी बैंक योजना का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम में लगभग 35 सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इसी के साथ एनआरएलएम ब्लॉक मिशन प्रबंधक कमलेश जलाल …

नैनीताल, अमृत विचार। विकासखंड बेतालघाट के ग्राम पंचायत बारगल में हिम्मोत्थान सोसायटी देहरादून के सहयोग से फार्म मशीनरी बैंक योजना का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहीं।

कार्यक्रम में लगभग 35 सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इसी के साथ एनआरएलएम ब्लॉक मिशन प्रबंधक कमलेश जलाल ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैंक के सहयोग से अपनी आजीविका बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

असके बाद सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके चलते ग्रामीण महिलाओं ने आंगनबाड़ी केंद्रों व ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई की। इसी के साथ सभी को अपने आस पास सफाई रखने और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान हेमचन्द्र लोहनी, ग्राम प्रधान बारगल त्रिभुवन पाठक ,पुष्पा देवी, चंपा देवी ,रेखा देवी, गीता देवी आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार