अयोध्या: यश पेपर मिल के चार लोगों समेत 11 कोरोना पॉजिटिव मिले

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। मंगलवार को जनपद में कोरोना संक्रमित 11 नए मरीज मिले हैं। यश पेपर मिल में प्रबंध निदेशक और उनकी पत्नी समेत 5 कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने मिल को सील करवाया था। पेपर मिल में चार और नए संक्रमित पाए गए हैं। वहीं राम नगरी में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज …

अयोध्या। मंगलवार को जनपद में कोरोना संक्रमित 11 नए मरीज मिले हैं। यश पेपर मिल में प्रबंध निदेशक और उनकी पत्नी समेत 5 कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने मिल को सील करवाया था। पेपर मिल में चार और नए संक्रमित पाए गए हैं। वहीं राम नगरी में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन ने नया घाट स्थित हिंदू धाम को आइसोलेट कराया है।

मंगलवार की शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में मुख्य विकास अधिकारी प्रवेश कुमार ने बताया कि आज जिले को 322 सैंपल की रिपोर्ट मिली है। जिसमें 311 नेगेटिव और 11 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव पाए गए 4 मरीज पूरा बाजार विकासखंड के दर्शन नगर स्थित यश पेपर मिल के हैं, जबकि तीन नगर निगम क्षेत्र के हैं। नगर निगम क्षेत्र में एक मरीज शहर के झारखंडी मोहल्ले और दो राम नगरी के नया घाट और टेढ़ी बाजार इलाके के हैं। वही एक-एक मरीज मिल्कीपुर ब्लाक के इनायतनगर, बीकापुर के असेरवा, मवई के मोहम्मदपुर दाउदपुर व रुदौली के हलीम नगर निवासी हैं। मंगलवार को उपचार के बाद पूरा बाजार विकासखंड के सरायरासी गांव निवासी एक मरीज को छुट्टी दी गई है।

उन्होंने बताया कि अब तक कुल संक्रमितों की तादाद 338 पहुंच गई है। जबकि 255 के स्वस्थ होने के बाद सक्रिय मरीजों की तादाद 79 रह गई है। आज जांच के लिए 430 सैंपल लिए गए हैं,जबकि जिले को 961 सैंपल की रिपोर्ट मिलना शेष है। वर्तमान में जिले में कलस्टर की तादाद 38 और कंटेंटमेंट जोन की तादाद 75 है। संक्रमित पाए गए संबंधित मरीजों के गांव क्षेत्र व इलाके को आइसोलेट कर आगे की कार्रवाई शुरू कराई जा रही है।

संबंधित समाचार