कानपुर: किराए पर कमरा लेकर छाप रहे थे सौ-सौ के नोट, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, 42 हजार के नकली नोट बरामद

कानपुर: किराए पर कमरा लेकर छाप रहे थे सौ-सौ के नोट, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, 42 हजार के नकली नोट बरामद

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर आउटर पुलिस ने किराए पर कमरा लेकर सौ-सौ के नकली नोट छापने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए एक किशोर और एक युवक के पास से प्रिंटिंग मशीन और 42 हजार के नकली नोट भी बरामद किए हैं। दोनों शहर के बर्रा में रह रहे थे। …

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर आउटर पुलिस ने किराए पर कमरा लेकर सौ-सौ के नकली नोट छापने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए एक किशोर और एक युवक के पास से प्रिंटिंग मशीन और 42 हजार के नकली नोट भी बरामद किए हैं। दोनों शहर के बर्रा में रह रहे थे। दोनों की दीवाली व अन्य त्योहार में नकली नोट को खपाने की योजना थी।

कानपुर आउटर एसपी तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि ईडब्ल्यूएस वरुण बिहार बर्रा-8 निवासी विभू यादव और एक किशोर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही किराए पर कमरा लेकर नकली नोट बना रहे थे। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह अब तक तीन लाख के नोट बनाकर बाचार में चला चुके हैं।

एसपी आउटर ने बताया कि दोनों तीन महीने से सौ रुपये के नकली नोट छापने का काम कर रहे थे। दीवाली के त्योहार में नकली नोट बाजार में खपाने की तैयारी थी।

एक हाईस्कूल फेल तो दूसरा पॉलीटेक्निक का छात्र
गिरफ्तार किया गया एक आरोपित हाईस्कूल फेल है साथ ही साथी विभू यादव पॉलीटेक्निक का छात्र है। पूछताछ में सामने आया कि हाईस्कूल फेल किशोर ऑनलाइन गेम में छह लाख रुपये हार गया था, इसके बाद उसने साथी के साथ मिलकर नकली नोट बनाने का काम शुरू किया था।

ये भी पढ़ें-इटावा: हक के लिए हवन, दुआओं के लिए उठे हाथ …बिना वेतन के विजय उत्सव मनाएंगे कर्मचारी

ताजा समाचार

Kanpur: बच्चे की मौत पर हैलट में हंगामा; परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप, बोले- एक इंजेक्शन के लिए तीन दिन तक टहलाते रहे
कंगना रणौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट टली, प्रोडक्शन हाउस ने दिया अपडेट
बाराबंकी: कल से एकत्र होंगे अधिग्रहित वाहन, नहीं आए तो दर्ज होगा मुकदमा
शाहजहांपुर: आवासीय पट्टे पर बुनियाद खुदवा रही महिला को पुलिस ने रोका, थाने पर बातचीत के दौरान बेहोश होकर जमीन पर गिरी
सुलतानपुर: डीएम के आदेश पर अखंडनगर में सात अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई
सुप्रीम कोर्ट का फैसला, मामला अदालत के संज्ञान में है तो PMLA के तहत आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकती ED