हल्द्वानी: महिला महाविद्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना सभा, छात्राओं ने बापू की प्रिय रामधुन गाकर दी श्रद्धांजलि
हल्द्वानी, अमृत विचार। इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. एके श्रीवास्तव ने झंडारोहण किया और बापू और शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। ‘शौर्य दीवार’ पर पुष्पांजलि अर्पित कर अमर …
हल्द्वानी, अमृत विचार। इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. एके श्रीवास्तव ने झंडारोहण किया और बापू और शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। ‘शौर्य दीवार’ पर पुष्पांजलि अर्पित कर अमर सेनानियों के बलिदान को याद किया गया।

अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें शुभांगी, रुबीना, समरत कौर और उमरा ने क्रमशः श्रीमद्भागवद गीता, कुरान शरीफ, गुरुवाणी और बाइबिल का वाचन किया। गांधी जी की प्रिय रामधुन ‘रघुपति राघव राजा राम’ को छात्राओं और प्राध्यापकों द्वारा गाया गया। इस दौरान वक्ताओं ने गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन के प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गीता पंत ने किया।
वहीं, डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कॉलेज परिसर में नगर निगम की ओर से फागिंग करवाई गई। प्राचार्य प्रो. शशि पुरोहित ने मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल सहित कर्मचारी धीरज, सुनील चौधरी, किशन कुमार का आभार व्यक्त किया।
