बरेली: बर्तन बाजार में महंगाई का जोर, स्टील के प्रेशर कुकर की है मांग, धनतेरस के लिए सजने लगी दुकानें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। धनतेरस के लिए बर्तन बाजार सजने लगा है। थोक हो या रिटेल बर्तन व्यवसायी दोनों ही इस बार बाजार को लेकर उत्साहित हैं। दो साल बाद कोरोना के खौफ से ग्राहक और व्यापारी दूर हैं। व्यापारियों को उम्मीद है इस बार बाजार में ग्राहक खूब आएंगे और खरीदारी भी करेगा। धनतेरस के …

बरेली, अमृत विचार। धनतेरस के लिए बर्तन बाजार सजने लगा है। थोक हो या रिटेल बर्तन व्यवसायी दोनों ही इस बार बाजार को लेकर उत्साहित हैं। दो साल बाद कोरोना के खौफ से ग्राहक और व्यापारी दूर हैं। व्यापारियों को उम्मीद है इस बार बाजार में ग्राहक खूब आएंगे और खरीदारी भी करेगा। धनतेरस के लिए व्यापारियों में उत्साह है और दुकान में मांग के अनुसार सामान रखना शुरु कर दिया है। बर्तन बाजार में हर बार की तरह नई वैरायटी, डिजाइन के सामान आ गए हैं।

ये भी पढ़ें – बरेली: मेयर और नगर आयुक्त ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित, दिए प्रशस्ति पत्र

बर्तन बाजार में स्टील के प्रेशर कुकर मांग ज्यादा हैं। बड़ी कंपनियों ने तांबे के लोटा, ग्लास, बोतल आदि सामान पैकिंग कर बेचना शुरू किया है। इससे तांबे के बर्तन की भी मांग है। व्यापारी मानते हैं कि बाजार में सस्ता महंगा सभी तरह का माल है। हापुड़ का सस्ता माल भी है तो मद्रास और मुंबई, जगाधरी का टिकाऊ, भरोसेमंद डिजाइनदार आइटम भी है।

आलमगिरीगंज के बर्तन के थोक व्यवसायी जय अग्रवाल बताते हैं कि इस बार सेल अच्छी होने की संभावना है। फैंसी आइटम और तांबे के बर्तन और स्टील का प्रेशर कुकर आया है। उच्च वर्ग के लोग अच्छी क्वालिटी के स्टील के बर्तन प्रयोग करना चाहते हैं। स्टील की डिजाइन में बदलाव है। अब दुकान में वैरायटी हो और ग्राहकों को माल पसंद आना चाहिए। लोग दाम नहीं देखते हैं।

कुतुबखाना के प्रभात अग्रवाल बताते हैं कि लोगों में कोरोना का डर खत्म हो चुका है। दो साल से बाजार खराब गया था। इस बार अच्छा जाएगा। स्टील, कॉपर और मद्रास से आने वाला माल बेहतर होता है। हापुड़ की स्टील ठीक नहीं होती। किलो में बिकने वाली यह स्टील गांवों में ज्यादा बिकती है। शहर में मुंबई, मद्रास की उच्च गुणवत्ता और नई डिजाइन वाली स्टील की मांग ज्यादा रहती है।

कुतुबखाना के व्यापारी दीपक अग्रवाल का कहना है, दशहरा, करवाचौथ, धनतेरस के त्योहार नजदीक हैं, बाजार में ग्राहकों की भीड़ है, भाव ठीक है, कोई खास तेजी नहीं हैं, लेकिन कुतुबखाने पुल का कार्य शुरु होने से व्यापारियों को व्यापार खराब होने का डर सता रहा हैं। उन्होंने ग्राहकों को बाजार में आकर खरीदारी करने के लिए कहा है।

कोहाड़ापीर के गुड्डू भाई ने बताया कि बाजार अच्छा है। पहले स्टील के मटके आते थे, लेकिन अब उनका स्थान तांबे ने ले लिया है। तांबे के मटके, फूल के बर्तन की मांग अभी से है। धनतेरस पर भी इसकी मांग ज्यादा रहेगी। लोग फूल के बर्तन का प्रयोग करने लगे हैं। इसका असर बाजार में रहेगा। युवा भी तांबे का महत्व जान गए हैं वे भी तांबे की बोतल रखने लगे हैं।

राजेन्द्र नगर के उमंग अग्रवाल बताते हैं कि इस बार उम्मीद है बाजार अच्छा जाएगा। युवाओं में कॉपर का क्रेज बढ़ा है। स्वास्थ्य की दृष्टि से तांबे के बोतल में पानी पिया जा रहा है। इसे कंपनियों ने समझा और पैकिंग में तांबे की बोतलें बाजार में उतार दी हैं। वे भी दुकान में है। लोटा, ग्लास, जग के साथ स्टील में भी कई वैरायटी है। पिछली बार से इस बार बाजार में कुछ तेजी रहेगी।

ये भी पढ़ें – बरेली: भारतीय योग संस्थान की ओर से मनाया 56वां योग दिवस समारोह

संबंधित समाचार