बागेश्वर: फर्जी महिला अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बागेश्वर, अमृत विचार। कपकोट के किलपारा निवासी व हाल कठायतबाड़ा निवासी लक्ष्मण राम ने किलपारा के ग्राम प्रधान को फर्जी महिला हेल्प लाइन प्रभारी बनकर फोन करने वाले तथा उसके साथ मारपीट करने वाले बागेश्वर पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कहा है कि यदि मांग न मानी तो ग्रामीणों को …

बागेश्वर, अमृत विचार। कपकोट के किलपारा निवासी व हाल कठायतबाड़ा निवासी लक्ष्मण राम ने किलपारा के ग्राम प्रधान को फर्जी महिला हेल्प लाइन प्रभारी बनकर फोन करने वाले तथा उसके साथ मारपीट करने वाले बागेश्वर पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कहा है कि यदि मांग न मानी तो ग्रामीणों को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

लक्ष्मण राम ने विगत सप्ताह जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में शिकायत की थी कि गांव के ग्राम प्रधान ने उसे बताया था कि उसके पास महिला हेल्प लाइन प्रभारी का फोन आया है कुछ देर बाद उससे क्षेत्रीय पटवारी ने भी उससे यही कहा। जिस पर वह बागेश्वर महिला हेल्प लाइन में गया तो पता चला कि वहां से कोई फोन नहीं किया गया है।

इतने में वहां तैनात पुलिस कर्मी व कोतवाल ने उसके साथ मारपीट की। कहा है कि कोतवाल को लाइन हाजिर किया गया है परंतु पुलिस कर्मी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उसने ज्ञापन भेजकर मांग की है कि उसके साथ मारपीट करने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाय साथ ही प्रधान व पटवारी को फर्जी महिला हेल्प लाइन प्रभारी बनकर फोन करने वाली महिला के खिलाफ भी कार्रवाई की जाय। इधर पूर्व जिला पंचायत सदस्य भागीरथी देवी ने कहा है कि यदि पीड़ित लक्ष्मण राम को न्याय नहीं मिला तो वे ग्रामीणों को साथ लेकर जिला मुख्यालय में आंदोलन को बाध्य होंगी।

संबंधित समाचार