बरेली: शहर में जगह-जगह रावण के पुतले का दहन, जमकर लगे जय श्रीराम के जयकारे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। अधर्म पर धर्म की जय और असत्य पर सत्य की विजय का पर्व विजयदशमी बुधवार को धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान शहर में कई जगह रामलीला का मंचन भी किया गया। जिसमें भगवान राम के स्वरूप ने बुराई के प्रतीक रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के वध का शानदार मंचन किया। उसके बाद …

बरेली, अमृत विचार। अधर्म पर धर्म की जय और असत्य पर सत्य की विजय का पर्व विजयदशमी बुधवार को धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान शहर में कई जगह रामलीला का मंचन भी किया गया। जिसमें भगवान राम के स्वरूप ने बुराई के प्रतीक रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के वध का शानदार मंचन किया। उसके बाद कई जगह अहंकारी रावण के पूतले का दहन किया गया। इस दौरान मेला देखने आए बच्चों से लेकर बड़ों ने जमकर मेले का आंनद लिया और खरीदारी की।

रावण का वध करते राम

हार्टमैन में होने वाले दशहरा मेले में शाम से ही दर्शकों से मैदान भरा नजर आया। बच्चों ने मेले में लगे झूले आदि का आनंद लिया। वहीं महिलाओं और पुरुषों ने जमकर खरीदारी की। बच्चों के लिए खिलौने खरीदे गए। पूजन के बाद कुंभकरण, इद्रजीत मेघनाथ व रावण के पूतले का दहन किया।

दशहरा के मेले में खरीददारी करते ग्राहक

वनखंडी नाथ में 1972 से दहशरा मेले का आयोजन किया जा रहा है। वनखंडी नाथ मंदिर स्थित मेला मैदान में 108 फिट के रावण के पूतले को देखकर सभी दंग रह गए। दंगल के आयोजन के बाद भगवान श्री राम, लक्क्षण व रावण की सेना में भीषण युद्व का मंचन किया गया।उसके बाद भगवान राम ने रावण के पूतले का दहन किया।आतिशबाजी से मेला स्थल जगमगा रहा था।

बनखंडी नाथ मंदिर पर दशहरा देखने के लिए भीड़

एडीजी पहूंचे मेला स्थल
एडीजी राजकुमार एसपी सिटी राहुल भाटी के साथ मेला स्थल का जायजा लेने पहुँचे। इस दौरान उन्होंने मेले में व्यवस्था का जायजा लिया। मेले में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने को कहा। साथ ही मेले में खुराफातियों पर नजर रखने की बात की गई।

यह भी पढ़ें- बरेली: मंडलायुक्त ने किया स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण

संबंधित समाचार