रायबरेली: शिवगढ़ के चार दिवसीय मेले में हुआ रावण वध, उमड़ी भीड़
रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटवा स्थित प्रसिद्ध भैसेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में इस समय चार दिवसीय दशहरा मेला चल रहा है। जिसमे रोज रामलीला का मंचन होता है। शुक्रवार को रामलीला में रावण वध का मंचन किया गया। जिसे देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी थी। शुक्रवार को आयोजित रामलीला में कुम्भकरण, …
रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटवा स्थित प्रसिद्ध भैसेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में इस समय चार दिवसीय दशहरा मेला चल रहा है। जिसमे रोज रामलीला का मंचन होता है। शुक्रवार को रामलीला में रावण वध का मंचन किया गया। जिसे देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी थी।
शुक्रवार को आयोजित रामलीला में कुम्भकरण, मेघनाथ और रावण वध किया गया।जिसे देखने के लिए बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की भारी भीड़ उमड़ी थी। रावण वध होते ही पूरा मेला परिसर जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। इसका आयोजन ग्राम प्रधान ललिता यादव की अध्यक्षता में ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से किया गया।
प्रधान प्रतिनिधि अनिल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिक बारिश होने के कारण पहले दिन ठीक तरह से मेला नही लग सका था। इस मेले में चौथे दिन शनिवार को विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रायबरेली के साथ ही दिल्ली, बाराबंकी , अमेठी , सुल्तानपुर, उन्नाव, प्रतापगढ़ आदि जनपदों के नामी-गिरामी पहलवान भाग लेंगे।
इस मौके पर रायपुर नेरुवा प्रधान रतीपाल रावत, थानाध्यक्ष राकेश चंद्र आनंद, निरीक्षक यशवन्त यादव, उप निरीक्षक संतोष यादव, अरविंद सिंह, गंगा शरण ,संतशरण, प्रदीप रामू ,मुकेश, संदीप यादव, राम मिलन यादव सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: रावण वध के साथ रामलीला का समापन, धूं-धूं कर जल उठा लंकेश का पुतला
