देहरादून: पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हाकम सिंह के तीन और भवन ध्वस्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देहरादून, अमृत विचार। पेपर लीक मामले में जेल में बंद हाकम सिंह के तीन और भवन ध्वस्त कर दिए गए हैं। इससे पहले भी दो भवनों पर बुलडोजर चला दिया गया था। ध्वस्तीकरण के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पहले दिन ही पूरी कर ली थी। उक्त तीनों भवन सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए …

देहरादून, अमृत विचार। पेपर लीक मामले में जेल में बंद हाकम सिंह के तीन और भवन ध्वस्त कर दिए गए हैं। इससे पहले भी दो भवनों पर बुलडोजर चला दिया गया था। ध्वस्तीकरण के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पहले दिन ही पूरी कर ली थी। उक्त तीनों भवन सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए हैं। प्रशासन ने इन्हें खाली करने के आदेश भी जारी किए थे।

बीते 4 अक्तूबर को गोविंद वन्य जीव विहार ने वन विभाग की भूमि पर हाकम सिंह की ओर से बनाए गए दो रिजॉर्ट ध्वस्त किए थे। इसके बाद राजस्व विभाग ने भी सरकारी भूमि पर बने तीन भवनों को खाली करने के आदेश दिए थे, जिसकी समायवधि 7 अक्तूबर निर्धारित की गई थी। निर्धारित समयावधि तक भी इन भवनों को खाली नहीं किया जाने पर प्रशासन ने शनिवार को इन्हें भी ध्वस्त कर दिया।

एसडीएम पुरोला जितेंद्र कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट ने निर्देश दिए थे कि यदि उक्त भवन संबंधित पक्ष की भूमि पर बनाए गए हैं तो कोई कार्रवाई न की जाए और यदि सरकारी भूमि पर है तो इन्हें ध्वस्त कर ध्वस्तीकरण का खर्चा भी संबंधित पक्ष से लिया जाए। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि भवनों को खाली करने के आदेश का पालन नहीं किया गया है। अब उक्त भवनों को शनिवार को ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण का खर्चा भी संबंधित पक्ष से ही वसूला जाएगा।

संबंधित समाचार