कानपुर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, वाल्मीकियों का दिल जीत सकते हैं भागवत, जाने कार्यक्रम
अमृत विचार, कानपुर । संघ प्रमुख मोहन भागवत शनिवार देर रात कानपुर पहुंच गए, वह सेंट्रल स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था में जवान मुस्तैद दिखे। वह यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने हिंदुत्व का एजेंडा फलीभूत करने के लिए अनुसूचित जाति के दिलों में उतरने की तैयारी की है। यहां स्वर …
अमृत विचार, कानपुर । संघ प्रमुख मोहन भागवत शनिवार देर रात कानपुर पहुंच गए, वह सेंट्रल स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था में जवान मुस्तैद दिखे। वह यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने हिंदुत्व का एजेंडा फलीभूत करने के लिए अनुसूचित जाति के दिलों में उतरने की तैयारी की है। यहां स्वर संगम घोष शिविर में भाग लेने पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत रविवार को वाल्मीकि समाज की सभा को संबोधित करेंगे। बताते हैं मेरठ में वर्ष 2018 में संघ के राष्ट्रोदय कार्यक्रम की होर्डिंगों में महर्षि वाल्मीकि और संत रैदास पर कथित टिप्पणी को लेकर समाज नाराज है। लेकिन संघ के प्रयासों से विधानसभा चुनाव की तरह 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को बड़ी बढ़त मिल सकती है।
यूपी में निकाय चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर घोष शिविर के चुनावी निहितार्थ चर्चा में हैं। आरएसएस संगठन के लिहाज से कानपुर प्रांत में 21 जिले आते हैं। यहां पर स्वयंसेवकों के साथ छोटी-छोटी बैठकों में मोहन भागवत देश के प्रति उनका नज़रिया जानेंगे। अक्टूबर माह में वाल्मीकि जयंती पर कानपुर में दो बड़े कार्यक्रम होते हैं। एक फूलबाग में वाल्मीकि विकास परिषद और दूसरा मोतीझील में केंद्रीय वाल्मीकि मेला उत्सव समिति आयोजित करती है।
बताते हैं वाल्मीकि समाज का एक धड़ा नाराज है, जिसे साधने की कोशिश होगी। 15 फरवरी 2017 को भागवत ने उज्जैन में वाल्मीकि धाम पहुंचकर संत उमेशनाथ के पांव छूकर आशीर्वाद लिया था। संत ने आरक्षण बनाये रखने और समाज के उत्थान की बात कही थी। लेकिन इसके बाद मेरठ में एक टिप्पणी को लेकर समाज संघ से नाराज हो गया था। संघ प्रमुख के कानपुर दौरे को विपक्षी एकता की कोशिशों के बीच चुनावी रणनीति से भी जोड़ा जा रहा है। हाल में भागवत की मुस्लिम बुद्धिजीवियों संग बैठक चर्चा में रही थी। संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. अनुपम ने बताया कि सर संघ चालक रविवार को वाल्मीकि समाज के नानाराव पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। 10 अक्तूबर की एसडी कॉलेज में सर्वसमाज को संबोधित करेंगे।
उठ सकता सामाजिक विषमता का मुद्दा
संघ का हमेशा राष्ट्रीय एकता अखंडता, संस्कृति, गौरवशाली इतिहास, भारत माता के वैभव, हिन्दू धर्म की महानता पर जोर रहता है पर अब सामाजिक विषमता और गरीबी जैसे मुद्दे भी मंच से उठाए जाने लगे हैं। माना जा रहा है, संघ प्रमुख अपने उद्बोधन में ऐसे मुद्दे उठा सकते हैं। इसे सरकार को चेतावनी मानें या सुझाव, इस बहस के बीच इसे संघ में वैचारिक परिवर्तन और तकनीक के बेहतर इस्तेमाल की शुरुआत बतायी जा रही है। इसी कारण प्रचार-प्रसार में वेबसाइट और ट्विटर हैंडल का भी सहारा लिया जा रहा है।
वीएसएसडी कॉलेज शताब्दी समारोह में शामिल होंगे संघ प्रमुख
विक्रमाजीत सिंह सनातन धर्म कॉलेज (वीएसएसडी) की 100वीं वर्षगांठ समारोह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में सरसंघचालक प्रमुख बैरिस्टर नरेंद्र जीत सिंह की पुस्तक का विमोचन भी करेंगे। इस मौके पर हाईकोर्ट के दो न्यायाधीश सहित 73 अधिकारी पूर्व छात्र के रूप में पहुंचेंगे, जिनको सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- अजय कुमार लल्लू ने भाजपा पर साधा निशाना, मोहन भागवत को लेकर कही ये बड़ी बात
